scorecardresearch
 

विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना सुब्रह्मण्यम का निधन, नेताओं ने जताया शोक

विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना सुब्रह्मण्यम का शनिवार को निधन हो गया. जयशंकर ने इस बारे में एक ट्वीट के जरिए सूचना दी. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने ट्विटर पर अपनी मां की एक तस्वीर भी शेयर की.

Advertisement
X
विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना सुब्रह्मण्यम (फाइल फोटो- साभार: Twitter @DrSJaishankar)
विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना सुब्रह्मण्यम (फाइल फोटो- साभार: Twitter @DrSJaishankar)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विदेश मंत्री जयशंकर की मां का हुआ निधन
  • जयशंकर ने खुद ट्विटर पर दी है जानकारी
  • मंत्री ने ट्विटर पर शेयर की मां की तस्वीर

विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना सुब्रह्मण्यम का शनिवार को निधन हो गया. जयशंकर ने इस बारे में एक ट्वीट के जरिए सूचना दी. इसके साथ ही विदेश मंत्री ने ट्विटर पर अपनी मां की एक तस्वीर भी शेयर की.

विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा, "बहुत दुख के साथ यह सूचित कर रहा हूं कि मेरी मां सुलोचना सुब्रह्मण्यम का आज निधन हो गया. हम उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों से उन्हें अपनी यादों में बनाए रखने का अनुरोध करते हैं. उनकी बीमारी के दौरान उन्हें हिम्मत देने वाले सभी लोगों का हमारा परिवार विशेष रूप से आभारी है."

जानकारी के मुताबिक परिवार में उनके बेटे जयशंकर, एस विजय कुमार और संजय सुब्रह्मण्यम हैं. एस विजय कुमार एक पूर्व IAS अधिकारी हैं, संजय सुब्रह्मण्यम एक प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार हैं और डॉ जयशंकर भारत के विदेश मंत्री हैं.

पीटीआई की खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, बीजेपी नेता राम माधव, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत सहित कई अन्य नेताओं ने जयशंकर की मां के निधन पर शोक प्रकट किया है. जयशंकर के पिता के सुब्रह्मण्यम प्रख्यात रणनीतिक विशेषज्ञ थे और भारत के परमाणु सिद्धांत के जनक भी थे. बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर के पिता का फरवरी 2011 में निधन हो गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement