scorecardresearch
 

ITO दफ्तर के आगे कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, AAP का भी सपोर्ट... अकाउंट फ्रीज करने से बढ़ रहा सियासी पारा

डीपीसीसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हमारे बैंक खातों को फ्रीज करना भाजपा के कांग्रेस के डर और लोकतांत्रिक तरीकों से हमारी आवाज को दबाने में उनकी विफलता का स्पष्ट संकेत है. वे विपक्ष को कुचलने के लिए अपनी शक्ति का अंधाधुंध उपयोग कर रहे हैं. लेकिन हम चुप नहीं होंगे, हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे और लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) ने 17 फरवरी, 2024 को आयकर कार्यालय (आईटीओ) के बाहर प्रदर्शन की घोषणा की है. शनिवार को दोपहर 2:30 बजे होने वाला विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज किए जाने के जवाब में किया जाएगा. बता दें कि बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के खिलाफ ये कदम उठाकर करारा झटका दिया है. कांग्रेस ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है और इसे विपक्ष को दबाने और लोकतंत्र को कुचलने के एकमात्र इरादे से राजनीति से प्रेरित बताया है. डीपीसीसी ने कहा है कि वह इस कदम को उनके संवैधानिक अधिकारों पर ज़बरदस्त हमला और लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति भाजपा सरकार की उपेक्षा का प्रमाण मानता है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन की घोषणा की
डीपीसीसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हमारे बैंक खातों को फ्रीज करना भाजपा के कांग्रेस के डर और लोकतांत्रिक तरीकों से हमारी आवाज को दबाने में उनकी विफलता का स्पष्ट संकेत है. वे विपक्ष को कुचलने के लिए अपनी शक्ति का अंधाधुंध उपयोग कर रहे हैं. लेकिन हम चुप नहीं होंगे, हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे और लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे." इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों और समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. पार्टी ने लोकतांत्रिक अधिकारों और मूल्यों में विश्वास करने वाले सभी लोगों को विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और आवाज उठाने के लिए खुला निमंत्रण दिया है.

असंतोष को दबाने की कोशिश
कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने के आयकर विभाग के फैसले ने बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है, जिससे देश में विपक्षी दलों के कथित उत्पीड़न पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. आलोचकों का तर्क है कि यह कदम विपक्षी आवाज़ों और असंतोष को दबाने की कोशिश है.

Advertisement

कांग्रेस दावा कर रही है कि ऐसे समय में जब देश आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और गंभीर स्वास्थ्य संकट जैसी जटिल चुनौतियों का सामना कर रहा है, सत्तारूढ़ पार्टी इन मुद्दों से ध्यान भटका रही है. पार्टी नेता सरकारी जवाबदेही और जवाबदेही की आवश्यकता पर बल देते हुए लोकतांत्रिक सिद्धांतों को खतरे में डालने वाली ऐसी कार्रवाइयों पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं. डीपीसीसी ने इन मुद्दों को अपनी लड़ाई को मजबूत करने के एक अवसर के रूप में लिया है. देश की राजधानी में शनिवार को संभावित राजनीतिक टकराव की आशंका है, भाजपा और कांग्रेस दोनों के अगले कदम इस बढ़ते संघर्ष की दिशा तय करेंगे.

आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल
वहीं, कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज करने के फैसले पर AAP ने इस मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन किया है और बीजेपी की मंशा पर सवालिया निशान लगए हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP से कॉर्पोरेट हाउस द्वारा दिए फंड की जानकारी पब्लिक करने की मांग की.  AAP ने कांग्रेस के बैंक एकाउंट फ्रीज़ करने पर भी आपत्ति जताई है.

भाजपा की बड़ी साजिशः आतिशी
AAP नेता आतिशी ने कहा कि, पहले विपक्ष की पार्टियों को एजेंसी के माध्यम से डराया धमकाया और विपक्षी नेताओं को जेल में डाला और अब लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का बैंक एकाउंट फ्रीज होगा. आम आदमी पार्टी का बैंक एकाउंट भी फ्रीज होगा. ये भाजपा की बड़ी साजिश है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement