दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी इलाके में एक मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह के दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया. पुलिस को लंबे समय से इन अपराधियों की तलाश थी. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान की जा रही है और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि ये दोनों आरोपी नीरज बवाना गिरोह से जुड़े हैं और कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे.
क्राइम ब्रांच ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी शहर में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम है. फिलहाल इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
कौन है नीरज बवाना?
करीब 18 साल पहले नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना ने अपराध की दुनिया कदम रखा था. इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिल्ली एनसीआर में गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम किसी खौफ से कम नहीं है. नीरज दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है. वो अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाता है. जुर्म की दुनिया में इसी नाम से उसे जाना जाता है. नीरज के खिलाफ हत्या, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन मामले दिल्ली और अन्य राज्यों में दर्ज हैं.