दक्षिणी दिल्ली के ग्रैटर कैलाश के समरफील्ड स्कूल को धमकी भरा मेल मिला है. इस मेल में स्कूल में बम रखे होने की धमकी दी गई है.
यह ईमेल रात 12.30 बजे किया गया था. लेकिन शुक्रवार सुबह 8.30 बजे स्कूल प्रशासन ने ईमेल देखा तो इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी गई. इसके बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने स्कूल को खाली कराकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस के मुताबिक, स्कूल में बम रखे होने की ये धमकी हॉक्स लग रही है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.