हैदराबाद के रायदुर्गम की कुतुब शाही मस्जिद में भीड़ घुसने, कथित रूप से मूर्ति स्थापित करने और भूमि पूजन करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद हैदराबाद में तनाव व्याप्त हो गया है. मस्जिद परिसर और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
मस्जिद के अधिकारियों के अनुसार मलकम चेरुवु में कुतुब शाही मस्जिद में भीड़ घुस आई थी. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने एक छोटी सी पहाड़ी पर एक मूर्ति स्थापित की. इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी किया.
वहीं, पुलिस के अनुसार भीड़ को वहां से हटा दिया गया है. रविवार को स्थापित की गई मूर्ति को भी हटा दिया गया है. मस्जिद परिसर में घुसे अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि स्थानीय हिंदू समुदाय ने अतिक्रमण की घटना में शामिल होने से इनकार किया है.
उधर, वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने कहा कि जमीन वक्फ की संपत्ति है और मस्जिद गोलकुंडा के कुतुब शाही वंश के सुल्तान मोहम्मद कुली कुतुब शाह के समय से मौजूद है. उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस की मदद से हमने वहां नमाज दोबारा शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक मंदिर और मस्जिद के लिए आवंटित भूमि को लेकर भ्रम की स्थिति के बाद तनाव पैदा हुआ है. दरअसल, प्राचीन कुतुब शाही मस्जिद के सामने एक मंदिर स्थित है. लेकिन मंदिर को सड़क निर्माण की वजह से दूसरी जगह पर स्थापित किया जा रहा है. वहीं, मंदिर प्राधिकरण ने दावा किया है कि हमारी जमीन मस्जिद परिसर में स्थित है.
ये भी देखें