scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Omicron Live Updates: 13 छात्र कोरोना संक्रमित, बंद किया गया कटरा का SMVD विश्वविद्यालय

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 जनवरी 2022, 9:40 AM IST

Coronavirus Omicron Live Updates: देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस 1431 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में कुल 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायकों जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ओमिक्रॉन से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए बने रहें aajtak.in पर.

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा हैे. (फाइल फोटो) देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा हैे. (फाइल फोटो)

Coronavirus Omicron Live Updates: देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस 1431 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में कुल 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायकों जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इधर, जम्मू कश्मीर में रियासी जिले के कटरा के काकरियाल में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) को 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बंद कर दिया गया है. रियासी जिले के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने ये आदेश जारी किया है. ओमिक्रॉन से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए बने रहें aajtak.in पर.

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

भारत में 1,525 हुए ओमिक्रॉन के मामले, कोरोना से एक दिन में 284 की मौत

Posted by :- Mrinal Sinha

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए हैं जबकि 284 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना का एक्टिव केसलोड 1,22,801 हो गया है. वहीं भारत में ओमिक्रॉन के मामले 1,525 हो चुके हैं.

9:19 AM (4 वर्ष पहले)

13 छात्र कोरोना संक्रमित, बंद किया गया कटरा का SMVD विश्वविद्यालय

Posted by :- Mrinal Sinha

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के कटरा के काकरियाल में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) को 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बंद कर दिया गया है. रियासी जिले के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने ये आदेश जारी किया है.

9:04 PM (4 वर्ष पहले)

24 घंटों में उत्तरप्रदेश में कोरोना के 383 नए मामले

Posted by :- Parul Chandra

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि संक्रमण की स्थिति अभी पूरी तरह से नियंत्रण में है. थोड़ी सी भी लापरवाही प्रदेशवासियों के लिए भारी पड़ सकती है.

बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 93 हजार 549 सैम्पल की जांच में कुल 383 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसी बीच 31 लोग ठीक भी हो गए हैं. यूपी में वर्तमान में कोविड के कुल एक्टिव केस 1211 हैं, जबकि 16 लाख 87 हजार 859 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

6:45 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री कोरोना पॉज़िटिव

Posted by :- Parul Chandra

कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

Advertisement
6:24 PM (4 वर्ष पहले)

नए साल पर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान दर्ज हुईं 294 FIR

Posted by :- Parul Chandra

दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगे नाइट कर्फ्यू के दौरान 31 दिसंबर की रात कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में आईपीसी की धारा 188 के तहत 294 FIR दर्ज की गईं. साथ ही 870 कोविड चालान किए गए.

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता की अदालतों में सोमवार से होगी वर्चुअल हियरिंग

Posted by :- Parul Chandra

कोरोना की तीसरी लहर के डर से कोलकाता हाई कोर्ट ने अहम निर्णय लेते हुए, सोमवार से केवल आभासी सुनवाई (Virtual hearing) करने का फैसला किया है. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी इसी सिस्टम का पालन किया जाएगा.  

5:32 PM (4 वर्ष पहले)

अरूप विश्वास भी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Parul Chandra

बंगाल सरकार में विद्युत और खेल मंत्री अरूप विश्वास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड से संक्रमित पाए जाने के बाद, अरूप विश्वास को वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. अरूप विश्वास को फिलहाल कोविड के हल्के सिम्टम्स हैं. 

5:29 PM (4 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, शिफ्ट हॉस्पिटल बनाने के दिए निर्देश

Posted by :- Parul Chandra

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में अचानक आई तेज़ी के चलते, आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में समस्या आ सकती है. इसलिए मंत्रालय ने फील्ड स्तर पर शिफ्ट हॉस्पिटल बनाने के निर्एदेश दिए हैं. साथ ही, जिला स्तर पर सर्विलांस को सक्रिय करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में आज ओमिक्रॉन के कुल 52 नए केस सामने आए

Posted by :- Parul Chandra

आज राजस्थान में ओमिक्रॉन के कुल 52 नए केस सामने आए हैं. इनमें से जयपुर से 38 केस, प्रतापगढ़, सिरोही, बीकानेर से 3-3 केस, जोधपुर से 2 और अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा से 1-1 नये केस सामने आए हैं.

ओमिक्रॉन पॉजिटिव इन सभी लोगों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए, डेडिकेटेड ओमिकॉन वार्ड में आईसोलेट किया जा रहा है. इन 52 व्यक्तियों में से 9 विदेश यात्रा से लौटे हैं, 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के कान्टेक्ट में रहे तथा 12 व्यक्तियों ने अन्य राज्यों से यात्रा की है. इनमें से दो 2 पूर्व में पाये गये ओमिक्रॉन के कान्टेक्ट में थे. राजस्थान में शनिवार तक 121 व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं. पूर्व में पाए गए 69 ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों में से 61 रिकवर हो चुके हैं.

Advertisement
2:22 PM (4 वर्ष पहले)

जयपुर में कोरोना विस्फोट, सरकार ले सकती है सख़्त फ़ैसला

Posted by :- atul kushwaha

आज जयपुर में डेल्टा और ओमिक्रॉन के क़रीब 200 मामले सामने आए हैं. यह पिछले छह महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनवरी तक दोनों डोज़ पूरी आबादी को लगाई जाएं और जो नहीं लगवाए, उसके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने का नियम बनाया जाए. तीन जनवरी को कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जाएगी. स्कूल कॉलेज बंद करने पर भी फ़ैसला लिया जाएगा. राजस्थान सरकार ने नए साल के जश्न पर पाबंदी नहीं लगाई थी, जिसकी वजह से पूरे जयपुर में पार्टियां हुईं. (रिपोर्ट: शरत कुमार)

1:08 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में सामने आए कोरोना के 1796 नए केस

Posted by :- atul kushwaha

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 1,796 कोरोना मामले सामने आए हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.44% है. हालांकि आज कोरोना से मौत की सूचना नहीं है. कोविड मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. (एजेंसी)

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश में बीते 1 हफ्ते में तेजी से बढ़े कोरोना केस

Posted by :- atul kushwaha

राजधानी भोपाल में 27 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए. शुक्रवार को मध्यप्रदेश में 77 नए केस मिले थे, इंदौर में सबसे ज्यादा 62 केस हैं. मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 497 पहुंच गई है. 26 दिसंबर को 41 केस, 27 दिसंबर को 30 केस, 28 दिसंबर को 42 केस, 29 दिसंबर को 48 केस, 30 दिसंबर को 72 केस, 31 दिसंबर को 77 केस सामने आए. (रिपोर्ट: रवीश पाल सिंह)

12:01 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक मिले कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- atul kushwaha

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार बताया कि महाराष्ट्र में कुल 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायकों जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोविड मामलों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं. (एजेंसी)

11:50 AM (4 वर्ष पहले)

नए साल पर मध्य प्रदेश में हुआ कोरोना विस्फोट

Posted by :- atul kushwaha

दूसरी लहर के बाद कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को मध्यप्रदेश में 77 नए केस मिले थे. इंदौर में सबसे ज्यादा 62 केस हैं. राजधानी भोपाल में 27 नए मामले सामने आए हैं. एमपी के 52 में से 22 जिले कोरोना संक्रमित हैं. मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 497 पहुंच चुकी है. यहां पॉज़िटिविटी रेट बढ़कर 0.20% हो गया है. (रिपोर्ट: रवीश पाल सिंह)

Advertisement
11:22 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अहमदाबाद एयरपोर्ट का लिया जायजा

Posted by :- atul kushwaha

अहमदाबाद में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात के अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने जांच सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. यहां 220 यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, 17 पंजीकरण काउंटर, 120 आरटी-पीसीआर मशीनों सहित आठ सैंपलिंग बूथ बनाए गए हैं. शुक्रवार तक गुजरात में ओमिक्रॉन के मामले 113 थे. (एजेंसी)

11:09 AM (4 वर्ष पहले)

अब देश में ओमिक्रॉन के 1431 मामले आए सामने

Posted by :- atul kushwaha

देश में कुल ओमिक्रॉन केस 1,431 हो चुके हैं. कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. देश में लगातार नया वैरिएंट भी पांव पसारता जा रहा है. देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. नए साल पर कई राज्यों में सख्ती बरती जा रही है. कर्नाटक सरकार ने पहले ही नए साल पर किसी भी तरह के आयोजनों पर रोक लगा दी थी.

Omicron

4:02 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आरएटी बूथ लगाने को कहा

Posted by :- om Pratap

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपने यहां विभिन्न स्थानों पर 24x7 रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ लगाने का सुझाव दिया है. कहा गया है कि बुखार, गले में खराश, दस्त, सांस फूलने वालों का कारोना टेस्ट कराया जाए. उधर, नए साल के पूर्व संध्या पर कई राज्यों ने अपने यहां कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी की जानकारी दी है. महाराष्ट्र में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए जबकि पश्चिम बंगाल में करीब 3500 जबकि नई दिल्ली में 1700 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए.

3:16 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: जनवरी के तीसरे सप्ताह तक 2 लाख एक्टिव केस की आशंका

Posted by :- om Pratap

महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद है. वहीं महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा है कि ओमिक्रॉन के लक्षण हल्के होते हैं, इसलिए ये न समझें कि तीसरी लहर घातक नहीं होगी. यह उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हैं जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है. इसलिए टीकाकरण में रफ्तार लाने की जरुरत है. 

Advertisement
Advertisement