देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा हैे. (फाइल फोटो) Coronavirus Omicron Live Updates: देश में ओमिक्रॉन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से कोरोना के नए केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. देश में ओमिक्रॉन के केस 1431 पार हो गए हैं. महाराष्ट्र में कुल 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायकों जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इधर, जम्मू कश्मीर में रियासी जिले के कटरा के काकरियाल में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) को 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बंद कर दिया गया है. रियासी जिले के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने ये आदेश जारी किया है. ओमिक्रॉन से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए बने रहें aajtak.in पर.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए हैं जबकि 284 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना का एक्टिव केसलोड 1,22,801 हो गया है. वहीं भारत में ओमिक्रॉन के मामले 1,525 हो चुके हैं.
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के कटरा के काकरियाल में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) को 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बंद कर दिया गया है. रियासी जिले के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने ये आदेश जारी किया है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि संक्रमण की स्थिति अभी पूरी तरह से नियंत्रण में है. थोड़ी सी भी लापरवाही प्रदेशवासियों के लिए भारी पड़ सकती है.
बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 93 हजार 549 सैम्पल की जांच में कुल 383 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसी बीच 31 लोग ठीक भी हो गए हैं. यूपी में वर्तमान में कोविड के कुल एक्टिव केस 1211 हैं, जबकि 16 लाख 87 हजार 859 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.
दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगे नाइट कर्फ्यू के दौरान 31 दिसंबर की रात कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में आईपीसी की धारा 188 के तहत 294 FIR दर्ज की गईं. साथ ही 870 कोविड चालान किए गए.
कोरोना की तीसरी लहर के डर से कोलकाता हाई कोर्ट ने अहम निर्णय लेते हुए, सोमवार से केवल आभासी सुनवाई (Virtual hearing) करने का फैसला किया है. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी इसी सिस्टम का पालन किया जाएगा.
बंगाल सरकार में विद्युत और खेल मंत्री अरूप विश्वास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड से संक्रमित पाए जाने के बाद, अरूप विश्वास को वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. अरूप विश्वास को फिलहाल कोविड के हल्के सिम्टम्स हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में अचानक आई तेज़ी के चलते, आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में समस्या आ सकती है. इसलिए मंत्रालय ने फील्ड स्तर पर शिफ्ट हॉस्पिटल बनाने के निर्एदेश दिए हैं. साथ ही, जिला स्तर पर सर्विलांस को सक्रिय करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
आज राजस्थान में ओमिक्रॉन के कुल 52 नए केस सामने आए हैं. इनमें से जयपुर से 38 केस, प्रतापगढ़, सिरोही, बीकानेर से 3-3 केस, जोधपुर से 2 और अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा से 1-1 नये केस सामने आए हैं.
ओमिक्रॉन पॉजिटिव इन सभी लोगों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए, डेडिकेटेड ओमिकॉन वार्ड में आईसोलेट किया जा रहा है. इन 52 व्यक्तियों में से 9 विदेश यात्रा से लौटे हैं, 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के कान्टेक्ट में रहे तथा 12 व्यक्तियों ने अन्य राज्यों से यात्रा की है. इनमें से दो 2 पूर्व में पाये गये ओमिक्रॉन के कान्टेक्ट में थे. राजस्थान में शनिवार तक 121 व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं. पूर्व में पाए गए 69 ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों में से 61 रिकवर हो चुके हैं.
आज जयपुर में डेल्टा और ओमिक्रॉन के क़रीब 200 मामले सामने आए हैं. यह पिछले छह महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनवरी तक दोनों डोज़ पूरी आबादी को लगाई जाएं और जो नहीं लगवाए, उसके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने का नियम बनाया जाए. तीन जनवरी को कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जाएगी. स्कूल कॉलेज बंद करने पर भी फ़ैसला लिया जाएगा. राजस्थान सरकार ने नए साल के जश्न पर पाबंदी नहीं लगाई थी, जिसकी वजह से पूरे जयपुर में पार्टियां हुईं. (रिपोर्ट: शरत कुमार)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 1,796 कोरोना मामले सामने आए हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.44% है. हालांकि आज कोरोना से मौत की सूचना नहीं है. कोविड मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. (एजेंसी)
राजधानी भोपाल में 27 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए. शुक्रवार को मध्यप्रदेश में 77 नए केस मिले थे, इंदौर में सबसे ज्यादा 62 केस हैं. मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 497 पहुंच गई है. 26 दिसंबर को 41 केस, 27 दिसंबर को 30 केस, 28 दिसंबर को 42 केस, 29 दिसंबर को 48 केस, 30 दिसंबर को 72 केस, 31 दिसंबर को 77 केस सामने आए. (रिपोर्ट: रवीश पाल सिंह)
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार बताया कि महाराष्ट्र में कुल 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायकों जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोविड मामलों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं. (एजेंसी)
दूसरी लहर के बाद कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को मध्यप्रदेश में 77 नए केस मिले थे. इंदौर में सबसे ज्यादा 62 केस हैं. राजधानी भोपाल में 27 नए मामले सामने आए हैं. एमपी के 52 में से 22 जिले कोरोना संक्रमित हैं. मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 497 पहुंच चुकी है. यहां पॉज़िटिविटी रेट बढ़कर 0.20% हो गया है. (रिपोर्ट: रवीश पाल सिंह)
अहमदाबाद में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात के अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने जांच सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. यहां 220 यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, 17 पंजीकरण काउंटर, 120 आरटी-पीसीआर मशीनों सहित आठ सैंपलिंग बूथ बनाए गए हैं. शुक्रवार तक गुजरात में ओमिक्रॉन के मामले 113 थे. (एजेंसी)
देश में कुल ओमिक्रॉन केस 1,431 हो चुके हैं. कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. देश में लगातार नया वैरिएंट भी पांव पसारता जा रहा है. देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. नए साल पर कई राज्यों में सख्ती बरती जा रही है. कर्नाटक सरकार ने पहले ही नए साल पर किसी भी तरह के आयोजनों पर रोक लगा दी थी.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपने यहां विभिन्न स्थानों पर 24x7 रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ लगाने का सुझाव दिया है. कहा गया है कि बुखार, गले में खराश, दस्त, सांस फूलने वालों का कारोना टेस्ट कराया जाए. उधर, नए साल के पूर्व संध्या पर कई राज्यों ने अपने यहां कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी की जानकारी दी है. महाराष्ट्र में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए जबकि पश्चिम बंगाल में करीब 3500 जबकि नई दिल्ली में 1700 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए.
महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक राज्य में दो लाख एक्टिव केस होने की उम्मीद है. वहीं महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा है कि ओमिक्रॉन के लक्षण हल्के होते हैं, इसलिए ये न समझें कि तीसरी लहर घातक नहीं होगी. यह उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हैं जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है. इसलिए टीकाकरण में रफ्तार लाने की जरुरत है.