scorecardresearch
 

कांग्रेस का तीन राज्यों में उम्मीदवार चुनने का फॉर्मूला क्या है?

कांग्रेस का तीन राज्यों में उम्मीदवार चुनने का फॉर्मूला क्या है, तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव ने क्या एंटी इंकम्बेंसी की काट ढूंढ ली है और वर्ल्ड कप में कल अफ़ग़ानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को कैसे हराया? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
X
akd
akd

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दो पड़ोसी राज्य, एक में कांग्रेस की सरकार है और एक में बीजेपी की. यहां चुनाव होने हैं, कांग्रेस ने इन दोनों राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मध्यप्रदेश से 144 और छत्तीसगढ़ से 30. तेलंगाना के 55 उम्मीदवारों की लिस्ट भी एक साथ जारी की गई थी. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपने सभी कैबिनेट मिनिस्टर को टिकट दे दी है, इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है. बघेल पाटन से चुनाव लड़ेंगे, यहां उनका सामना दूर के रिश्तेदार और बीजेपी के विजय बघेल से होगा. s

वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो पहली लिस्ट में वही नाम देखने को मिलते हैं, जो वर्तमान में विधायक हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ़ कांग्रेस ने बुधनी में विक्रम मास्ताल को टिकट दिया है, मास्ताल को साल 2008 में आई रामायण सीरियल में भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. वहीं इंदौर 1 से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजवर्गीय के सामने कांग्रेस ने संजय शुक्ला को उतारा है. शुक्ला की ये पुरानी सीट हैं और वो यहां से विधयाक भी हैं. इस लिस्ट को देख कर विरोधी परिवारवाद के पुराने आरोप को दोहरा रहे हैं, कितना दम है इस आरोप में? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

-------------------

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा भी तीन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें से एक नाम तेलंगाना का भी है. यहां पर भारत राष्ट्र समिति की सरकार है और उसके मुखिया के चंद्रशेखर राव हैं. कल बीआरएस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र जारी की. केसीआर ने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपने पिछले घोषणा पत्र के 99 प्रतिशत वादों को पूरा किया है. साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं से ये अपील की कि जिन्हें टिकट नहीं मिला है, वो निराश न हों, विधायकी का टिकट ही अंतिम सत्य नहीं है, आगे और भी मौके आएंगे. किसी के बहकावे में न आए. बीते किछ महीने में कई नाराज़ नेताओं ने कांग्रेस और बीजेपी का दामन थाम लिया है. केसीआर ख़ुद दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, गजवेल और कामारेड्डी, दोनों जगहों से 9 नवंबर को नामांकन भर सकते हैं. वहीं कांग्रेस ने कल तेलंगाना में भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. यहां 119 विधानसभा सीटों में से फिलहाल 55 सीटों पर कैंडीडेट्स की घोषणा हुई है. कांग्रेस ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को कोडनगल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. बीआरएस ने अपने घोषणा पत्र में किस तरह के वादे किए हैं, किस वर्ग पर ज़्यादा ज़ोर है और क्या केआरएस ख़ुद भी एंटी इनकंबेंसी की हवा को महसूस कर पा रहे हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

------------------

कल रात वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला उलटफेर देखने को मिला. अफ़गानिस्तान ने डिफ़ेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा कर सबको चौंका दिया. हालांकि मैच शुरु से अंत तक अफ़गानिस्तान के कब्ज़े में ही था, इंग्लैंड किसी भी वक़्त विनिंग रेस में नहीं थी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने के फ़ैसला किया. अफ़गानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ों ने तेज़ी से 114 रनों की पार्टनरशिप खड़ी कर दी. इसके बाद छोटे-छोटे पार्टनरशिप के बदौलत टीम ने 48.5 ओवर में 285 रनों का लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांग दिया. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रुक ने सबसे लंबी पारी 61 गेंदों में 66 रन की खेली. अफ़गानिस्तान की ओर से राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट लिए. मुजीब उर रहमान ने बल्ले से भी कमाल दिखाय और 28 रनों का योगदान दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 57 गेंदों में 80 रनों की पारी खाली. रहमान को उनकी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ दी मैच का ख़िताब भी मिला. कल इंग्लैंड की तपस्या में कहां कमी रही गई थी? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement