इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने हाल ही में भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की विवादित रूप से तुलना की थी जिस पर बवाल खड़ा हो गया था. कांग्रेस के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि 'भारत में भी प्रोटो ऑस्ट्रेलॉइड्स, मोंगोलॉइड और नेग्रिटो हैं'.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बहरामपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने पित्रोदा के सुर में सुर मिलाया. सैम पित्रोदा ने दक्षिण और पूर्व भारतीय मूल के लोगों की तुलना क्रमशः अफ्रीकी और चीनी लोगों के साथ करके विवाद खड़ा कर दिया था.
क्या बोले अधीर रंजन?
बहरामपुर में पार्टी कार्यालय में अधीर रंजन ने कहा, 'हमारे देश की भौगोलिक बनावट के अनुसार हमारी क्षेत्रीय विशेषताएं अलग-अलग हैं. हमारे हिंदुस्तान में प्रोटो ऑस्ट्रेलॉइड्स, मोंगोलॉइड और नेग्रिटो वर्ग है.' उन्होंने कहा कि मुझे किसी की व्यक्तिगत राय पर ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमें स्कूलों में यही सिखाया जाता है. हर कोई एक जैसा नहीं दिखता. कुछ काले हैं, कुछ गोरे हैं.' मौजूदा आम चुनावों के मद्देनजर सैम पित्रोदा की टिप्पणी के बाद हुए विवाद के कारण उन्हें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा है.
पित्रोदा के बयान को वाड्रा ने बताया 'बकवास'
पित्रोदा के बयान को रॉबर्ट वाड्रा ने 'बकवास' करार दिया था. उन्होंने कहा, 'जब आप इस परिवार (गांधी) से जुड़े जाते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना पड़ता है. सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं. मिस्टर सैम पित्रोदा ने जो भी बकवास की है.. बकवास ही की है, कोई आदमी जो इतना पढ़ा लिखा है वो कैसे ऐसा बोल सकता है? वो राजीव जी के बहुत करीबी थे.'