Udit Khullar arrested: बैंक से धोखाधड़ी करने के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को बड़ी सफलता मिली है. सीबीआई ने इंटरपोल के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे आरोपी उदित खुल्लर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत वापस लेकर आई है. उदित पर दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और जालसाजी के गंभीर आरोप लगाए हैं.
सीबीआई ने भगोड़े उदित को गिरफ्तार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद ली. सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU) ने अबूधाबी की नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) के साथ मिलकर यह कार्रवाई की. आज (शुक्रवार) को उसे दुबई से दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाया गया.
4.55 करोड़ का फ्रॉड कर भागा था दुबई
उदित ने अपने साथियों के साथ मिलकर क़रीब 4.55 करोड़ रुपये का फ्रॉड निजी और सरकारी बैंकों से किया. उसने तीन अलग-अलग बैंकों से जाली प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स देकर 4.55 करोड़ रुपये के होम लोन लिए. इसके बदले में जो उसने प्रॉपर्टी के कागजात जो बैंक में दिए वो सब नकली निकले. ज़मीन किसी और के नाम पर थी, वे उसके नहीं थे.
यह भी पढ़ें: गाजीपुर ट्रिपल मर्डर केस में खुलासा, जमीन के लिए मां-बाप और बहन का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार
सीबीआई ने आरोपी की लोकेशन यूएई में इंटरपोल के जरिए ट्रैक की थी. वहां गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने यूएई प्रशासन से उसे भारत भेजने की अपील की, जिसे मान लिया गया.
सीबीआई भारत में इंटरपोल के लिए नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) की भूमिका निभाती है और सभी एजेंसियों के साथ भारतपोल के माध्यम से इंटरपोल चैनलों के ज़रिए समन्वय करती है. बीते कुछ सालों में सीबीआई ने इंटरपोल के जरिए 100 से ज्यादा अपराधियों को भारत वापस लाने में सफलता पाई है.