राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो) संसद का बजट सत्र (Budget session) आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी. इससे पहले परंपरा के हिसाब से सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई. सत्र से जुड़ी हर ताजा जानकारी आपको यहां आजतक.इन पर मिलेंगी.
सोमवार को सरकार की ओर से संसद के बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. लिहाजा कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल मीटिंग की गई. इस दौरान संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पीयूष गोयल समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे. जबकि विपक्ष की ओर से अधीर रंजन शामिल हुए. (इनपुट-हिमांशु मिश्रा)
आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिलहाल कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) लोकसभा में पेश कर दिया है.
राष्ट्रपति बोले कि वर्ष 2047 में देश आज़ादी की शताब्दी पूरी करेगा. उस समय के भव्य, आधुनिक, विकसित भारत के लिए हमें आज कड़ी मेहनत करनी है. हमें अपने परिश्रम को पराकाष्ठा तक लेकर जाना है और यह सुनिश्चित करना है कि इसके लाभकारी परिणाम निकलें. इसमें हम सबकी समान भागीदारी है.
नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में विकास के काम जारी हैं. वहां बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं, जिसमें रेल लाइन भी शामिल है. जम्मू कश्मीर के लोगों को भी रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं.
देश की सुरक्षा पर विशेष ध्यान है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर सरकार का खास ध्यान है. 2020-21 में 87 फीसदी उत्पादों में मेक इन इंडिया को प्राथमिकता दी गई. 209 ऐसे सामानों की सूचि जारी की, जिनको विदेश से नहीं खरीदा जाएगा. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 83 एलसीए तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट के निर्माण हेतु अनुबंध किए गए हैं. सरकार ने ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों को 7 डिफेंस PSU का रूप देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
राष्ट्रपति ने आगे कहा कि हमने अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान में अस्थिरता और नाजुक हालात को देखा है, भारत ने इन परिस्थितियों में मानवता को सर्वोपरि रखते हुए ऑपरेशन देवी शक्ति को संचालित किया. हमने हमारे कई नागरिकों और कई अफगान हिन्दू, सिख, अल्पसंख्यकों को काबुल से सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया.
देश में नेशनल हाईवे की लंबाई बढ़कर अब 1 लाख 40 हजार किलोमीटर हो चुकी है. ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पूरा होने के करीब है. जो देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा.
कोरोना काल के बाद सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के लिए 3 लाख करोड़ के कोलेट्रल फ्री लोन की व्यवस्था की गई थी. इस गारंटी को बाद में 4 लाख करोड़ किया जा चुका है. इससे छोटे उद्योगों को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है. खादी की सफलता सबको दिख रही है. सरकार के प्रयासों से 2014 की तुलना में देश में खादी की बिक्री तीन गुना बढ़ी है.
कोविंद बोले कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 630 बिलियन डॉलर है. भारत में विदेशी निवेश तेजी से बढ़ रहा है. निर्यात भी तेजी से बढ़ रहा है. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से भारत एक बार फिर विश्व की सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है। इस वित्त वर्ष के पहले 7 महीनों में 48 बिलियन डॉलर का विदेशी निवेश आना, इसका प्रमाण है कि अंतरराष्ट्रीय निवेशक भारत के विकास को लेकर आश्वस्त हैं.
भारत में इंटरनेट की कीमत सबसे कम है. 5जी पर भी काम तेजी से जारी है, भारत में स्टार्टअप तेजी से बढ़े हैं. इससे देश में रोजगार बढ़ेंगे.
महिला सशक्तिकरण की तरफ सरकार का खास ध्यान है. लड़कियों की शादी की उम्र लड़कों के बराबर होगी. सैनिक स्कूलों में अब लड़कियों का भी नामांकन होता है. तीन तलाक को खत्म किया गया. कोविंद बोले कि सरकार ने तीन तलाक को कानूनन अपराध घोषित कर समाज को इस कुप्रथा से मुक्त करने की शुरुआत की है. मुस्लिम महिलाओं पर केवल मेहरम के साथ ही हज यात्रा करने जैसे प्रतिबंधों को भी हटाया गया है.
किसानों से भी रिकॉर्ड खरीदी गई है. किसानों की आय के नए जरिए तैयार किए जा रहे हैं. कृषि से जुड़े निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. किसान रेल से किसानों को फायदा हुआ. कोरोना काल में 1900 से ज्यादा किसान रेल चली. कोविंद बोले यह दिखाता है कि सोच नई हो तो पुराने संसाधन भी काम आ सकते हैं. छोटे किसानों (कुल के 80 फीसदी) के हितों को सरकार ने प्रमुख तौर पर रखा है. सरकार आर्गेनिक खेती जैसे प्रयास भी कर रही है. सरकार बारिश के जल को बचाने के लिए भी कदम उठा रही है. अटल भू जल योजना से 64 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता विकसित की गई है.
सरकार गरीब की गरिमा बढ़ाने का काम कर रही है. 2 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीबों को मिले हैं. आवास योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा घर स्वीकृत किए गए. पेय जल की व्यवस्था हुई, जिससे महिलाओं को राहत मिली, स्वामित्व योजना ये घर के कागज (प्रोपर्टी कार्ड) मिले, जिससे विवाद कम हुए.
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति ने कहा कि डिजिटल इंडिया और डिजिटल इकॉनमी के बढ़ते प्रसार के संदर्भ में देश के UPI प्लेटफॉर्म की सफलता के लिए मैं सरकार के विज़न की प्रशंसा करूंगा। दिसबंर 2021 में देश में 8 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का लेन-देन UPI के माध्यम से हुआ है.
कोविंद बोले कि बाबा साहेब ने कहा था कि मेरा आदर्श ऐसा समाज होगा जो स्वाधीनता, भाईचारे पर आधारित होगा. बाबा साहेब के शब्दों को सरकार ध्येय वाक्य मानती है. पद्म पुरस्कारों की जो लिस्ट आई उसमें यह दिखाई पड़ता है.
राष्ट्रपति कोविंद बोले कि कोरोना ने मुश्किलें बढ़ाईं, लेकिन आज भारत सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले देशों में से. उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी डोज और युवाओं को टीका भी दिया जा रहा है. कोविंद बोले कि सरकार भविष्य की तैयारियों में जुटी है. इसलिए 64 हजार करोड़ रुपये से आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. बताया गया कि 8 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र हैं जिससे सस्ती दवाएं मिलती हैं. कोविंद बोले कि आयुर्वेद को सरकार के प्रयासों से बढ़ावा मिला है.
India's capability in fight against #COVID19 was evident in vaccination program. In less than a yr, we made a record of administering over 150 cr doses of vaccine. Today,we're one of the leading nations of the world in terms of administering the maximum number of doses: President pic.twitter.com/TwyMzK53xo
— ANI (@ANI) January 31, 2022
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण शुरू हो गया है. उन्होंने देश के वीरों को नमन करके अपनी बात शुरू की.कोविंद ने कहा कि मैं देश के उन लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और भारत को उसके अधिकार दिलाए. आज़ादी के इन 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों का भी मैं श्रद्धा-पूर्वक स्मरण करता हूं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंच चुके हैं. कुछ देर में उनका अभिभाषण होगा. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Economic Survey पेश करेंगी. पीएम मोदी भी संसद पहुंच चुके हैं. उन्होंने कुछ देर पहले मीडिया से बात की थी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन के लिए निकल चुके हैं. वहां बजट सत्र की शुरुआत में उनका अभिभाषण होगा. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी.
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. मोदी ने सभी सांसदों का बजट सत्र में स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद, दल उत्तम मन से बजट सत्र में चर्चा करें. उन्होंने कहा कि चुनाव का बजट सत्र पर असर नहीं होना चाहिए. पीएम ने कहा कि आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं. यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में एक विश्वास पैदा करता है. पीएम ने कहा कि बार-बार चुनाव से सत्र और चर्चा प्रभावित होती है. ये बजट सत्र पूरे सत्र का खाका खींचता है इसलिए इस सत्र को फलदायी बनाएं. अच्छे मकसद से चर्चा हो.
True that polls affect Sessions & discussions. But I request all MPs that elections will go on but #BudgetSession draws a blueprint for entire year. The more fruitful we make this session, the better opportunity rest of the year becomes to take the country to economic heights: PM pic.twitter.com/nX1XZ5GQs3
— ANI (@ANI) January 31, 2022
बजट सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन में मीडिया को संबोधित करेंगे. यह संबोधन करीब 10.30 बजे होगा.
बजट से पहले शेयर बाजार में बहार है. सोमवार को मार्केट खुलते ही Sensex 700 अंक से ज्यादा चढ़ गया है. इसी तरह निफ्टी 1.25 फीसदी चढ़कर 17,300 अंक के पार निकल चुका था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बजट से एक दिन पहले यानी आज पेश होने वाले Economic Survey को मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के नेतृत्व में एक टीम तैयार करती है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही अर्थशास्त्री वी अनंत नागेश्वरन को CEA नियुक्त किया है. अनंत नागेश्वरन इससे पहले Credit Suisse और Julius Baer ग्रुप में अधिकारी रहे हैं. उन्होंने के वी सुब्रमण्यम की जगह ली है. सुब्रमण्यम का कार्यकाल 2021 के दिसंबर में पूरा हुआ था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 11 बजे दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति का अभिभाषण करीब आधे घंटे का होगा, इसके कुछ देर बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में Economic Survey 2021-22 पेश करेंगी. संसद के बजट सत्र का पहला चरण 2 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) आज लोकसभा में आर्थिक समीक्षा 2021-22 पेश करेंगी. इससे पता चलेगा कि पिछले बजट में किए गए ऐलानों पर कितना काम हुआ. आर्थिक समीक्षा को देश की आर्थिक स्थिति का बैरोमीटर कहा जाता है. इससे पता चलेगा कि देश की अर्थव्यवस्था का इंजन किस दिशा में और कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगले दिन आ रहे बजट का क्या हाल रहने वाला है, कुछ हद तक समीक्षा से इसका भी अंदाजा लगेगा.
संसद का बजट सत्र (Budget session) आज से शुरू हो रहा है. साल का यह पहला सत्र है, इसलिए परंपरा के मुताबिक, इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी.