पश्चिम बंगाल के IIT खड़गपुर में रविवार को दुखद घटना सामने आई है. सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तीसरे वर्ष के छात्र मोहम्मद आसिफ कमर का शव उनके हॉस्टल रूम (पंडित मदन मोहन मालवीय हॉल) में फंदे से लटका मिला. यह घटना तड़के 2:53 बजे की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, संस्थान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक बाहरी कॉल के जरिए सुरक्षा आपातकालीन नंबर पर जानकारी दी गई कि छात्र ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद सुरक्षा टीम, डॉक्टर, प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे में छात्र का शव पाया गया. छात्र बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था और रविवार को घर जाने की योजना में था.
यह भी पढ़ें: रिहायशी इमारत की 17वीं मंजिल गिरकर महिला की मौत, आत्महत्या की आशंका
पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है. हालांकि अधिकारी सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. IIT खड़गपुर प्रशासन ने छात्र की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार को हरसंभव सहयोग देने की बात कही है. संस्थान के अनुसार, 24×7 काउंसलिंग सेवाएं छात्रों के लिए उपलब्ध हैं और हाल ही में मानसिक तनाव को कम करने के लिए QR कोड स्कैन सुविधा भी हॉस्टल कमरों के बाहर शुरू की गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले 20 अप्रैल को अनीकेत वल्कर, 12 जनवरी को शौन मलिक और जून 2024 में देविका पिल्लई की भी आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. संस्थान के कार्यकारी निदेशक अमित पात्रा ने कहा है कि घटनाओं की जड़ तक पहुंचने के लिए एक समिति बनाई जा रही है, जो तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)