scorecardresearch
 

वोट नहीं देने वालों को BJP नेता ने बताया था 'जयचंद', पूर्व PM वीपी सिंह की पोती ने जताया विरोध

बीजेपी नेता राघव लखनपाल ने उन्हें वोट नहीं देने वालों को 'जयचंद' करार देकर विवाद खड़ा कर दिया था. उनके बयान की पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोती अद्रिजा मंजारी ने निंदा की है. राजनीतिक दलों द्वारा राजा जयचंद्र गहरवार के चरित्र हनन को लेकर वह मुखर रही हैं.

Advertisement
X
अद्रिजा मंजरी सिंह
अद्रिजा मंजरी सिंह

सहारनपुर से बीजेपी के पूर्व उम्मीदवार राघव लखनपाल के उस बयान की पूर्व पीएम वीपी सिंह की पोति ने आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कथित रूप से समाज के मतदाताओं को 'जयचंद' और 'आस्तिन का सांप' करार दिया था. उन्होंने बीजेपी नेता पर समुदाय और उनके पूर्वजों के चरित्र हनन की निंदा की.

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह या विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती कुमारी अद्रिजा मंजरी सिंह ने कहा, "एक राजपूत के रूप में, मैं आज आपके सामने राजपूत विरोधी बयानबाजी से बहुत परेशान हूं, जिसने हमारे 2024 के चुनावों को प्रभावित किया है. इस विभाजनकारी अभियान की वजह से कई राज्यों में पारंपरिक रूप से राजपूत सीटों का नुकसान हुआ है, जिसकी वजह नेतृत्व की विफलता नहीं, बल्कि समुदाय के सम्मान और भारत के लिए उसके योगदान पर जानबूझकर किए गए हमले की वजह से हुआ है."

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: BJP की समीक्षा बैठक में हंगामा, MLA और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी, राघव लखनपाल को चुनाव हरवाने का आरोप

राजा जयचंद्र को गलत तरीके से देशद्रोही करार दिया गया था

अद्रिजा मंजरी उसी गहरवार राजवंश से आती हैं, जिसमें राजा जयचंद्र का जन्म हुआ था. कहा जाता है कि आक्रमणकारियों से लड़ने और मंदिरों के कंस्ट्रक्शन और ब्यूटिफिकेशन में उनके योगदान के बावजूद 500-600 साल की अवधि के लोकगीतों को संकल्पित करके लिखी गई एक काल्पनिक किताब पृथ्वीराज रासो की वजह से गलत तरीके से देशद्रोही करार दिया गया था.

Advertisement

बीजेपी नेता ने वोट नहीं देने वालों को बताया था 'जयचंद'

कुछ दिनों पहले सहारनपुर के दौरे के दौरान बीजेपी नेता और पार्टी के पूर्व उम्मीदवार लखनपाल ने उन लोगों के खिलाफ कथित रूप से विवादित टिप्पणी की थी, जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया था. बीजेपी के पूर्व उम्मीदवार ने कहा था, "मुझे हर समुदाय से वोट मिला है, लेकिन कुछ जयचंद (उन्हें देशद्रोही कहते हुए) 'आस्तिन के सांप' हैं, जिनकी पहचान की जानी चाहिए..." इस मामले पर बातचीत करने से भी उन्होंने इनकार कर दिया.

अद्रिजा मंजरी ने क्या कहा?

राजनीतिक दलों द्वारा राजा जयचंद्र गहरवार के चरित्र हनन के बारे में मुखर रही अद्रिजा ने कहा, "हमारे विरोधियों ने इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है, यहां तक ​​कि हमें बदनाम करने के लिए जयचंद के नाम का गलत इस्तेमाल किया है. हमारे पास हजारों महाराणा प्रताप, रानी पद्मिनी और अनगिनत गुमनाम नायक हैं जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया."

यह भी पढ़ें: Saharanpur Election Result: सहारनपुर में कांग्रेस के इमरान मसूद 64 हजार वोट से जीते, बीजेपी के राघव लखनपाल को मिली हार

अद्रिजा मंजरी ने कहा, "हम राजपूतों के पास वीरता, बलिदान और नेतृत्व की एक गौरवशाली विरासत है जिसने भारत की आत्मा को आकार दिया है. हमारे खून ने विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ अनगिनत लड़ाइयों में इस मिट्टी को सींचा है."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement