लोकसभा चुनाव 2024 की पहली फेज की वोटिंग शुरू होने से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. भाजपा नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर विवादास्पद बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद को कभी गोवा की बेटी बताती हैं, कभी त्रिपुरा की बेटी बताती हैं. ममता बनर्जी ये बताएं कि उनके असली पिता कौन हैं. किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं है. दिलीप घोष के इस बयान को TMC ने नारी अस्मिता से जोड़ दिया है और पार्टी चुनाव आयोग (ECI) जाकर भाजपा नेता की शिकायत करने वाली है.
यह भी पढ़ें: 'खुद को शेरनी बताती थी, जो घर में...', घायल ममता बनर्जी पर BJP नेता दिलीप घोष का तंज
दिलीप घोष ने क्या कहा था
दिलीप घोष ने कीर्ति आजाद पर बयान दिया, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी को भी जोड़ लिया. घोष ने कहा कि कीर्ति आजाद दीदी का हाथ पकड़कर आए हैं, उनके पैर लड़खड़ा रहे हैं. आजाद को उनके अपने ही उनसे दूर धकेल देंगे. उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होगा कि बंगाल की जनता कब उन्हें खदेड़ देगी.
भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल को अपना भतीजा चाहिए. मुख्यमंत्री ने गोवा जाकर कहा, 'मैं गोवा की बेटी हूं' और त्रिपुरा में कहा, 'मैं त्रिपुरा की बेटी हूं.' दरअसल, पहले उन्हें यह तय करना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं? किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं है.
TMC ने बताया महिला विरोधी
दिलीप घोष के बयान को TMC ने महिला विरोधी बताया है. पार्टी की नेत्री सुष्मिता देव ने कहा कि भाजपा नारियों से नफरत करती है. इस मामले में सुष्मिता देव ने राष्ट्रीय महिला आयोग को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि महिला आयोग इस मामले में चुप क्यों है?
कीर्ति आजाद बोले-BJP की मानसिकता उजागर हो रही है
इस पूरे मसले पर कीर्ति आजाद ने कहा कि ऐसे बयान से BJP की मानसिकता रोज उजागर हो रही है. वे नारी शक्ति का अपमान करते हैं. बीजेपी के मन में नारी को लेकर कोई सम्मान नहीं है. ये लोग मां काली, मां दुर्गा का सम्मान नहीं करते. ये लोग दीदी का भी सम्मान नहीं करते. इनका बहिष्कार होना चाहिए. इन लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है.