scorecardresearch
 

'आप कांग्रेस के एक्टर, मेरे 13 सवालों का दें जवाब', कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिखकर राहुल गांधी को दी चुनौती

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे से ठीक पहले विपक्ष के नेता चलवाड़ी नारायणस्वामी ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक धोखाधड़ी की पटकथा लिखने वाले कई लेखक हैं और राहुल गांधी उन्हीं के अभिनेता बनकर कर्नाटक आ रहे हैं.

Advertisement
X
कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने राहुल गांधी से पूछे सवाल (Photo: PTI)
कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने राहुल गांधी से पूछे सवाल (Photo: PTI)

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा करवाए जा रहे (एसआईआर) विवादों में घिरा हुआ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ऐलान किया है कि वह 5 अगस्त को बेंगलुरु में 'एटम बम' फोड़ने वाले हैं यानि कि वो ऐसा डेटा सबके सामने रखने वाले हैं, जिसे लेकर वह चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं. 

इस बीच कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष चलवाडी नारायणस्वामी ने राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछे हैं. नारायणस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में धोखाधड़ी करने वाले कई हैं, और उन्हीं लोगों से प्रेरित होकर आप 'एक अभिनेता' के तौर पर कर्नाटक पहुंचें हैं. मैं आपके कर्नाटक में आगमन का स्वागत करता हूं. लेकिन, आप अपना भाषण देने के पहले मेरे कुछ सवालों का जवाब दे दें. तभी मैं स्वीकार करूंगा की आप कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व करने के लायक हैं या नहीं.

चलवाडी नारायणस्वामी ने राहुल से क्या पूछा?

1. क्या कांग्रेस पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को हराने के लिए चुनाव में धांधली नहीं की?

2. डॉ. अंबेडकर को हराने के पीछे कांग्रेस पार्टी के तथाकथित 'नैतिक' कारण क्या थे?

3. आपकी पार्टी का असली रुख क्या है, जो कांग्रेस द्वारा डॉ. अंबेडकर के अपमान और उपेक्षा को आज तक जारी रखे हुए है?

Advertisement

4. 1975 में आपकी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी को अदालत ने छह सालों के लिए अयोग्य क्यों ठहराया? उन्हें बचाने के लिए संविधान में संशोधन और आपातकाल लागू करने के पीछे असली मकसद क्या था?

5. 1946 की अंतरिम सरकार में, बहुमत नहीं होने के बावजूद पंडित नेहरू प्रधानमंत्री कैसे बने? जब उन्हें एक भी वोट नहीं मिला था, तो क्या यह चुनावी हेरफेर नहीं था?

6. अगर, जैसा आप कहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी धोखाधड़ी से सत्ता में आए, तो क्या आप संसद में विपक्ष के नेता के रूप में बैठ भी पाते?

7. आप कब आवाज उठाएंगे कर्नाटक सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए तय किए गए 39,000 करोड़ के SCSP-TSP फंड की लूट के खिलाफ? यह सिर्फ चुनावी धोखा नहीं है, बल्कि दलित विकास के पैसों की लूट है.

8. आप कब विरोध करेंगे महर्षि वाल्मीकि विकास निगम में 187 करोड़ के घोटाले के खिलाफ?

यह भी पढ़ें: 'ऐसा कहने के उनके अपने कारण...', राहुल गांधी के बयान पर बोले शशि थरूर, किया था ट्रंप की डेड इकॉनमी वाली बात का सपोर्ट

9. मैसूरु में MUDA जमीन घोटाले पर आपकी प्रतिक्रिया क्या है, जहां 14 प्लॉट अवैध तरीके से आवंटित किए गए और फिर संदेहास्पद हालात में वापस लिए गए?

Advertisement

10. कई एकड़ जमीन के CA साइट घोटाले, किसानों की आत्महत्याएं, गर्भवती महिलाओं की मौतें और ईमानदार अधिकारियों की हत्याएं—क्या ये कांग्रेस सरकार की विफलता नहीं हैं?

11. RCB की जीत के जश्न के दौरान निर्दोष लोगों की मौत हो गई. क्या यह कांग्रेस सरकार की प्रशासनिक विफलता नहीं है?

12. सरकार में भ्रष्टाचार, एक विशेष समुदाय को तरजीह, तुष्टिकरण की राजनीति और राज्य की अर्थव्यवस्था का पतन - आप इन सबके खिलाफ कब लड़ेंगे?

13. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है. आप इसके खिलाफ कब प्रदर्शन करेंगे?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement