कोलकाता के डायमंड हार्बर में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार रहे अभिजीत दास ने लोकसभा चुनाव में डायमंड हार्बर के नतीजों के खिलाफ याचिका दायर की है. उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और वे लोकसभा सीट पर फिर से चुनाव चाहते हैं. बता दें कि अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं. वह 2014 से डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से सांसद है.
अभिजीत दास ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कहा कि डायमंड हार्बर में कोई चुनाव नहीं हुआ था. वहां बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी. यह चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों और राज्य पुलिस की मदद से किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक बनर्जी ने ऐसा करने और चुनाव जीतने के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल किया था. लोकसभा चुनाव में हिंदू वोटर्स वोट नहीं दे पाए थे. अभिजीत ने कहा कि 2014 में जब भाजपा की यहां ऐसी कोई लहर नहीं थी, तब हमें ज़्यादा वोट मिले थे. इस चुनाव में हमारे चुनाव एजेंटों को पीटा गया और बूथ से बाहर निकाल दिया गया. यह पूरी तरह से धांधली थी.
बता दें कि बंगाल की 42 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 29 सीटों पर जीत का परचम फहराया था. वहीं कोलकाता की डायमंड हार्बर सीट पर टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने जीत हासिल की थी. उनका सीधा मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट अभिजीत दास से था. अभिषेक बनर्जी को जहां 1043493 वोट मिले थे, जबकि अभिजीत दास को सिर्फ 336068 वोट मिले थे. टीएमसी कैंडिडेट अभिषेक को 68.48 फीसदी वोट मिले थे, वहीं अभिजीत दास को 22.03 फीसदी वोट मिले थे.
डायमंड हार्बर सीट से तीसरे नंबर पर CPI(M) नेता प्रतीक उर रहमान रहे थे. उन्हें 86507 वोट मिले थे. अगर वोट पर्सेंटेज की बात करें तो उन्हें 5.68 फीसदी वोट मिले थे.