scorecardresearch
 

हज पालिसी 2023 में सरकार ने किए बड़े बदलाव, हर हाजी को 50 हजार रुपये सस्ती पड़ेगी यात्रा

हज पॉलिसी 2023 में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. केंग्र सरकार के नए आदेश के मुताबिक इस बार हज यात्रा के लिए आवेदन फ्री होगा. साथ ही अब हज जाने वाले लोगों को 50 हजार रुपये की बचत होगी. इसके अलावा 45 साल से ज्यादा की कोई भी महिला अब अकेले हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन कर सकेगी.

Advertisement
X
हज पॉलिसी 2023 में बड़े बदलाव
हज पॉलिसी 2023 में बड़े बदलाव

भारत सरकार ने हज पॉलिसी 2023 में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. नए आदेश के मुताबिक इस बार हज यात्रा के लिए आवेदन फ्री होगा. हज यात्रा पर जाने के लिए सभी यात्री फ्री में आवेदन करेंगे. इससे पहले जो यात्री हज यात्रा के लिए आवेदन करते थे, उन्हें 400 रुपये प्रति व्यक्ति आवेदन फीस देनी होती थी. 

बता दें कि नए आदेश के मुताबिक अब हज जाने वाले लोगों को 50 हजार रुपये की बचत होगी. पहले आवेदन करते समय बैग, सूटकेस, छाता, चादर जैसे सामानों का पैसा लिया जाता था. लेकिन नए आदेश के बाद हाजियों को इन चीजों का शुल्क नहीं देना होगा. अब हज यात्री अपने स्तर पर सामान खरीदकर ले जा सकेंगे. साथ ही इस बार हज यात्रा पर जाने के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. 

हज कमेटी से जाएंगे 80 फीसदी हाजी

45 साल से ज्यादा की कोई भी महिला अब अकेले हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन कर सकेगी. इससे पहले बगैर महरम वाली चार औरतों के साथ जाने का नियम था. सरकार ने इस नियम को खत्म कर दिया है. नए नियम के मुताबिक 1 लाख 75 हजार में से 80 फीसदी हाजी, हज कमेटी से जाएंगे. जबकि 20 फीसद लोग प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिए जाएंगे.

Advertisement

सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की जांच ही होगी वैध

साथ ही इस बार 25 एमबार्गेशन पॉइंट बनाए जाएंगे. ये हाजी की मर्जी रहेगी कि वो किस एमबार्गेशन पॉइंट से जाएं. इस बार हाजी के स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही होगी. इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच मान्य नहीं होगी. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय से इस सिलसिले में बात भी की है. साथ ही हर राज्य की हज कमेटी से एक अधिकारी भी हज पर जाएगा.

VIP कल्चर खत्म करने का किया था ऐलान

गौरतलब है कि जनवरी महीने में केंद्र सरकार ने हज यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया था. हज के लिए सरकार की ओर से दिया जाने वाला वीआईपी कोटा खत्म करने का ऐलान किया गया था. पहले हज यात्रा को लेकर कुछ आरक्षित सीटें दी जाती थीं, जिन्हें कि अब खत्म करने का फैसला लिया गया. इस कदम के बाद हज जाने वाले सभी लोग आम यात्रियों की तरह ही यात्रा करेंगे. किसी भी यात्री को कोई खास वीआई कल्चर नहीं मिलेगा.

Advertisement
Advertisement