scorecardresearch
 

राष्ट्रपति भवन में कल आयोजित होगा भारत रत्न सम्मान समारोह

भारत सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव, महान कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया था. इन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिया जा रहा है. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी.

Advertisement
X
राष्ट्रपति भवन में कल आयोजित होगा भारत रत्न सम्मान समारोह
राष्ट्रपति भवन में कल आयोजित होगा भारत रत्न सम्मान समारोह

राष्ट्रपति भवन में 30 जनवरी को सरकार द्वारा चयनित हस्तियों को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर, एमएस स्वामीनाथन, चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

सरकार ने इस बार भारत रत्न के लिए जिन हस्तियों को चुना है उनमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक आडवाणी के स्वास्थ्य के कारण उनके परिजन यह सम्मान ग्रहण कर सकते हैं. संभावना है कि राष्ट्रपति अगले दिन उनके आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगी. 

इन्हें मिला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
 
भारत सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव, महान कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया था. इन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिया जा रहा है. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी.

किन्हें दिया जाता है भारत रत्न?

भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. यह सम्मान राष्ट्रीय सेवा जैसे कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल के लिए दिया जाता है. अपने क्षेत्र में अहम कार्य और योगदान से देश का गौरव बढ़ाने वाले लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाता है. 

Advertisement

साल 2011 से पहले सिर्फ कला, साहित्य, विज्ञान और समाज सेवा क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए भारत रत्न दिया जाता था, लेकिन 2011 में इसमें संशोधन किया गया. अब भारत रत्न के पाने के लिए कोई क्षेत्र निर्धारित नहीं किया गया है. भारत रत्न हासिल करने वाले किसी भी क्षेत्र के हो सकते हैं.

भारत रत्न पाने पर क्या सुविधाएं मिलती हैं?

भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को कोई रकम नहीं मिलती है लेकिन कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति अगर किसी राज्य में जाता है तो उनका राज्य के अतिथि के रूप में स्वागत किया जाता है. उन्हें परिवहन, बोर्डिंग और राज्य में ठहरने की सुविधा दी जाती है. 

नियम के आधार पर उन्हें विस्तारित सुरक्षा भी दी जाती है. भारत रत्न पाने वालों को अहम सरकारी कार्यकर्मों में शामिल होने का न्योता मिलता है. भारत रत्न प्राप्त करने वालों को सरकार वॉरंट ऑफ प्रेसिडेंस में जगह देती है, जिसका इस्तेमाल सरकारी कार्यक्रमों में वरीयता देने के लिए होता है.

मरणोपरांत सम्मान मिलने पर क्या हैं नियम?

मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति का नाम मौखिक रूप से 'भारत रत्न से सम्मानित' जोड़कर लिया जाता है. उनके परिवार के सदस्यों जैसे पति, पत्नी और बच्चों को राज्य सरकार अतिथि वाली सुविधाएं मिलती हैं. उन्हें ड्राइवर और स्टाफ भी मिलता है. हालांकि परिवार के लिए सुविधाओं को लेकर अभी तक किसी भी तरह के लिखित निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement