scorecardresearch
 

सरकार का दिवाली गिफ्ट, आज से देशभर में इतनी कीमत पर मिल रहा है आटा

भारत आटा की शुरुआत केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के कर्तव्य पथ से की. पीयूष गोयल ने हरी झंडी दिखाकर 130 गाड़ियों को दिल्ली एनसीआर के लिए रवाना किया. सरकार की तरफ से भारत आटा की कीमत 27 रुपए 50 पैसे प्रति किलो तय की गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केंद्र सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने और जनता को इससे राहत पहुंचाने के लिए सस्ती दरों पर आटा बेचने का फैसला किया है. इसके तहत केंद्र ने सोमवार से 'भारत ब्रांड' के नाम से सस्ती दरों पर आटा बाजार में उतार रही है.

भारत आटा की शुरुआत केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के कर्तव्य पथ से की. पीयूष गोयल ने हरी झंडी दिखाकर 130 गाड़ियों को दिल्ली एनसीआर के लिए रवाना किया. सरकार की तरफ से भारत आटा की कीमत 27 रुपए 50 पैसे प्रतिकिलो तय की गई है. हालांकि बाजार में मिलने वाला आटा अभी भी 40 से 45 रुपए प्रति किलो है. 

रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही गेहूं की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिला है. हालांकि सरकार ने अपने रिजर्व स्टॉक से बड़ी मात्रा में गेहूं की खेत खोल बाजार में उतरी है ताकि फायदा ग्राहकों को सीधा मिल सके. अब भारत आटा को मदर डेयरी, नेफेड, एनसीसीएफ जैसे सरकारी बिक्री के जरिए जनता तक सीधे पहुंचाने की तैयारी है. भारत आटा 10 किलो और 30 किलो के पैकेट में उपलब्ध होगा.

Advertisement

इसके पहले सरकार की उपभोक्ता मंत्रालय ने भारत दाल योजना शुरू की थी, जिसके तहत सस्ती दरों पर दाल बेची जा रही थी. हाल ही में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए भी उपभोक्ता मंत्रालय ने सस्ती दरों पर देश के सभी शहरों में प्याज की बिक्री शुरू की है.

नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन के प्रमुख विशाल सिंह ने बताया कि अकेले दिल्ली एनसीआर में लगभग 150 जगह प्याज प्रति 25 रुपये किलो के हिसाब से बेचा जाएगा तो वही भारत आता भी लोगों को मुहैया कराया जाएगा ताकि महंगाई में लोगों को राहत मिल सके. देशभर में नेफेड केंद्रीय भंडार की दुकानों पर भी सस्ता आटा मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जब भी महंगाई ने लोगों को परेशान किया है. भारत सरकार की ओर से जनता के हित के लिए कदम उठाए गए हैं, फिर चाहे टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए सीधे किसानों से खरीद कर उसे लोगों तक पहुंचाना हो या फिर प्याज के बढ़ते दाम पर नियंत्रण पाना हो. अब सस्ता आटा लोगों तक पहुंचा जा रहा है.

पीयूष गोयल ने बताया कि खरीफ की फसलों में देरी होने से कई व्यापारी प्याज की फसल को रोककर कीमत बढ़ाना चाहते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद सरकार हरकत में आई और प्याज की कीमतों को नियंत्रित किया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement