बेंगलुरु के बसवेश्वरनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रोड रेज का मामला सामने आया है. रविवार रात मोदी अस्पताल जंक्शन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर नशे में धुत तीन अज्ञात हमलावरों ने एक स्विगी के डिलीवरी एजेंट पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दखल देख हमलावर से डिलीवरी एजेंस को बचाया.
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि स्विगी डिलीवरी एजेंट की पहचान पेमाराम के रूप में हुई है.
शिकायत के अनुसार, ये घटना उस वक्त हुई जब एक डिलीवरी एजेंट मोदी अस्पताल के पास एक सिग्नल पर ट्रैफिक लाइट खुलने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आगे जाने के लिए हॉर्न बजा रहे थे, लेकिन डिलीवरी एजेंट ने अपनी बाइक नहीं हटाई.
इसके बाद नशे में धुत बाइक सवारों और स्विगी एजेंट के बीच बहस हो गई और ये बहस देखते-देखते हिंसा में तब्दील हो गई. और बदमाशों ने एजेंट बुरी तरह से पिटाई कर दी.
पुलिस के अनुसार, हमलावर नशे की हालत में थे और उन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए रास्ता मांगने की कोशिश की. पेमाराम ने नियमों का पालन करते हुए रास्ता नहीं दिया, जिसके बाद युवकों ने उन पर शारीरिक हमला किया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल हो रहा है, जिसमें डिलीवरी एजेंस खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं.
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और हमलावरों को रोकने की कोशिश की. स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई के कारण स्थिति को और बिगड़ने से बचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पेमाराम को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई और मामले की जांच शुरू कर दी.