scorecardresearch
 

'पूरी तरह सुरक्षित हैं स्ट्रांग रूम', EVM और सीसीटीवी से छेड़छाड़ के आरोपों को बांकुड़ा पुलिस ने किया खारिज

बांकुड़ा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने 37-विष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अनवैरिफाइड वीडियो पोस्ट किए हैं. ये पोस्ट तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं. चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार विष्णुपुर का स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सुरक्षित है.'

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

पश्चिम बंगाल की विष्णुपुर सीट से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सौमित्र खां ने कुछ दिनों पहले निर्वाचन क्षेत्र के एक स्ट्रांग रूम में ईवीएम और सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. बुधवार को बांकुड़ा पुलिस ने इन आरोपों पर सफाई दी. पुलिस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित हैं.

बांकुड़ा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने 37-विष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में ईवीएम और सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अनवैरिफाइड वीडियो पोस्ट किए हैं. पोस्ट तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं. चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार विष्णुपुर का स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सुरक्षित है.'

'स्ट्रांग रूम के दरवाजे सीलबंद हैं'

पुलिस ने लिखा, 'स्ट्रांग रूम परिसर में पुलिस अधिकारियों को दिखाने वाला वीडियो सीएपीएफ कर्मियों की मौजूदगी में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के नियमित निरीक्षण के समय का है. ऐसे सभी निरीक्षण चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार अनिवार्य रूप से सीएपीएफ की लॉगबुक में दर्ज हैं. स्ट्रांग रूम के दरवाजे पूरी तरह से सीलबंद रहते हैं जो चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की मौजूदगी में किया जाता है.'

Advertisement

'राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि कर रहे निगरानी'

पोस्ट में आगे लिखा है, 'एक अन्य वीडियो में, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाता दिख रहा एक व्यक्ति चुनाव आयोग का वैध आईडी कार्ड रखने वाला एक अधिकृत व्यक्ति है. वीडियो में उसे साफ तौर पर कहते हुए देखा जा सकता है कि वह स्ट्रांग रूम के नहीं बल्कि डीसी/आरसी के सीसीटीवी कैमरे हटाने के लिए वहां आया है.' 

पुलिस ने स्पष्ट किया, 'स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे अपनी जगह पर हैं और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि चौबीसों घंटे उन पर नजर रख रहे हैं. डीसी/आरसी क्षेत्र स्ट्रांग रूम से अलग है और ईवीएम को जमा करने के बाद उन्हें बंद कर दिया गया है. लिहाजा DC/RC कैमरों की कोई उपयोगिता नहीं रह गई है. स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे न तो बदले गए हैं और न ही हटाए गए हैं.'

'स्ट्रांग रूम की सुरक्षा से संतुष्ट प्रत्याशी'

बांकुड़ा पुलिस ने बताया, 'सभी प्रत्याशियों ने 27.05.24 की शाम को रिटर्निंग ऑफिसर के साथ स्ट्रांग रूम का दौरा किया है और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की थी. जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक ने व्यक्तिगत रूप से स्ट्रांग रूम का दौरा किया और पाया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. स्ट्रांग रूम सुरक्षित, संरक्षित और पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में हैं. सीएपीएफ और राज्य सशस्त्र पुलिस की दो स्तरीय सुरक्षा चौबीसों घंटे ड्यूटी पर सतर्क है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement