वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद भी शामिल हुए. वक्फ को बचाने जंतर-मंतर पहुंचे अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) का स्टैंड क्लियर है. ये बिल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अच्छा नहीं है और हम इसका लोकसभा में विरोध करेंगे.
अवधेश प्रसाद ने कहा कि ये बिल काला कानून रहेगा. किसी भी कीमत पर ये बिल पास नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का अपना नजरिया है और हम लोगों का देशहित में नजरिया है. सपा सांसद ने कहा कि वक्फ के जरिये करोड़ों बच्चों की पढ़ाई होती है. तमाम मदरसे फलते-फूलते हैं. सरकार का इरादा अच्छा नहीं है और वह इसे हथियाना चाहती है जो किसी कीमत पर चलने वाला नहीं है. वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम सिविल राइट्स के चेयरमैन मोहम्मद अदीब ने इसे आजाद भारत में मुसलमानों के खिलाफ सबसे बड़ा हमला बताया है.
उन्होंने कहा कि इस बिल में मुसलमान की कोई चीज बचने वाली नहीं है. अगर इस वक्त भी मुस्लिम एकजुट नहीं हुआ तो इस देश में उनका वजूद क्या होगा, ये सोचकर खौफ आता है. मोहम्मद अदीब ने कहा कि सरकार इस बिल को पारित करने की पूरी कोशिश करेगी. हमको चाहिए कि इसे पारित न होने दें. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग उनका सहयोग करें, उनके खिलाफ कोई निर्णय होना चाहिए था जो आज बोलना चाहिए था लेकिन किसी ने नहीं बोला जिसका मुझे बड़ा दुख है.
यह भी पढ़ें: MP वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल ने जंतर-मंतर धरने को बताया गैरजरूरी, कांग्रेस पर लगाया समाज को बांटने का आरोप
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये मुद्दा देश में जाएगा तो बिहार में भी जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू चाहेंगे तो ये कानून पास नहीं होगा. महमूद मदनी ने कहा है कि हमारे घरों और मस्जिदों पर बुल्डोजर चलते हैं. अब ऐसा करके ये संविधान पर बुल्डोजर चला रहे हैं. उन्होंने वक्फ संशोधन के विरोध की बात कही और ये भी जोड़ा कि हमें कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा.
विरोध पर क्या बोले जगदंबिका पाल
वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष रहे जगदंबिका पाल ने जंतर-मंतर के प्रोटेस्ट को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ये सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि किस लिए विरोध हो रहा है? हमने 428 पेज की रिपोर्ट प्रस्तुत की है इसमें ऐसी कोई गुंजाइश नहीं है. कलेक्टर के मामले में सवाल उठाना ठीक नहीं है. जगदंबिका पाल ने कहा कि ये राजनीतिक तकरार के चलते ऐसा कर रहे हैं. यह बिल गरीब मुसलमान, पसमांदा मुसलमान के लिए है. विपक्ष के लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: वक्फ बिल पर विपक्ष और मुस्लिम संगठनों की क्या आपत्तियां? समझें- संसद में पास होने की प्रक्रिया और नंबरगेम
उन्होंने कहा कि जब जेपीसी की बैठकें हो रही थीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लोगों को भी बुलाया गया था. सभी स्टेक होल्डर्स शामिल थे और इसके बावजूद विरोध ठीक नहीं है. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर सिर्फ राजनीति की जा रही है, इस कानून को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है. देश के लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि देश में कानून से राज चलता है. आर्टिकल 370 के समय भी खून की नदियां बहने की बात कही गई थी लेकिन जम्मू कश्मीर में ऐसा कुछ नहीं हुआ. तीन तलाक के समय भी जंतर मंतर पर विरोध किया गया था. जगदंबिका पाल ने ये भी दावा किया कि वक्फ़ बिल बेहतरी के लिए है.