scorecardresearch
 

'स्थानीय भाषा में ही लिखे जाएं साइनबोर्ड', राज्यसभा में बोले सभापति एम वेंकैया नायडू

राज्यसभा में साइनबोर्ड पर इस्तेमाल की जाने वाली भाषा का मामला उठाया गया, जिसपर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सभी राज्यों में सभी सरकारी साइनबोर्ड वहां की भाषा में ही होने चाहिएं.

Advertisement
X
राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू
राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एआईटीसी सांसद सुखेन्दु शेखर रॉय ने राज्यसभा में उठाया मामला
  • राज्यसभा सभापति नायडू ने कहा- सरकार ले संज्ञान

वे राज्य जहां की भाषा हिंदी नहीं है, वहां सरकारी बोर्ड पर हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी लिखी होती है. ऐसे में उस राज्य के लोग हिंदी या अंग्रेजी पढ़ने में परेशानी का सामना करते हैं. लोगों को अपने क्षेत्र में साइन बोर्ड के जरिए सही जानकारी मिले, यह मामला मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया गया. इसपर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि देश के हर राज्य में सभी सरकारी साइनबोर्ड मातृभाषा यानी क्षेत्रीय भाषा में लिखे जाएं.

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान, पश्चिम बंगाल से एआईटीसी सांसद सुखेन्दु शेखर रॉय ने कहा कि सरकारी साइनबोर्ड पर केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही जानकारी होती है, जो स्थानीय नागरिकों को समझ नहीं आती. बांगाल में आम जन बांग्ला समझते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी भाषा से उन्हें कोई समस्या नहीं है, लेकिन मातृभाषा में ही अगर साइन बोर्ड होंगे, तो लोगों को समझने में आसानी होगी. उन्होंने मेट्रो ट्रेन का जिक्र भी किया, जहां बोर्ड पर केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में जानकारी लिखी होती है.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि यह मुद्दा अकेले सुखेन्दु शेखर रॉय का नहीं है, बल्कि पूरे देश का है. इस मामले पर, हर राज्य में सभी सरकारी साइन बोर्ड (राज्य और केंद्र) पर पहले मातृभाषा या राज्य की भाषा का ही इस्तेमाल किया जाए, इसके बाद ही हिंदी या अंग्रेजी का इस्तेमाल किया जाए. तभी लोग समझ पाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार संज्ञान ले और ध्यान दे कि सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दे दिए जाएं. यह नेशनल पॉलिसी होनी चाहिए, हम एक आजाद देश में रहते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा में साइनबोर्ड को अनिवार्य किया जाए.

 

Advertisement
Advertisement