Air India Express की कोझिकोड से दोहा जाने वाली फ्लाइट IX375 को टेकऑफ के कुछ समय बाद ही तकनीकी खामी की वजह से वापस कोझिकोड एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा. यह फ्लाइट सुबह 9:17 बजे CCJ (कोझिकोड कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से रवाना हुई थी. विमान Boeing 737 था, जिसे सुरक्षा कारणों से मिड-एयर में ही डायवर्ट कर वापस लौटना पड़ा.
Air India Express के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी, "हमारी ए फ्लाइट टेकऑफ के बाद तकनीकी कारणों से कोझिकोड लौट आई. यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए तुरंत वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई, देरी के दौरान रिफ्रेशमेंट्स भी उपलब्ध कराए गए. फ्लाइट फिर से रवाना हो चुकी है. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है, लेकिन हम दोहराते हैं कि हमारी हर प्रक्रिया में सेफ्टी सबसे अहम है."
Air India के लिए यह हफ्ता कुछ मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन राहत की बात ये रही कि तीनों घटनाओं में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
यह भी पढ़ें: एअर इंडिया ने विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच सिस्टम में नहीं पाई कोई गड़बड़ी, एयरलाइन ने पूरी की जांच
एअर इंडिया की विमान में लगातार शिकायतें
मंगलवार को, हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई Air India फ्लाइट AI 315 में उस वक्त आग लग गई, जब विमान ने लैंड कर लिया था और पैसेंजर्स बाहर निकलने ही वाले थे. ये आग विमान के Auxiliary Power Unit (APU) में लगी, जो कि विमान को पार्किंग के दौरान बिजली सप्लाई करता है. सिस्टम डिजाइन के मुताबिक APU ने खुद को ऑटोमैटिक शटडाउन कर लिया और स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया.
जब टेक-ऑफ से ठीक पहले विमान को रोकना पड़ा
सोमवार को, दिल्ली से कोलकाता जा रही फ्लाइट AI 2403 को टेक-ऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा. टेक-ऑफ रोल के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला, और कॉकपिट क्रू ने तुरंत रिएक्ट करते हुए विमान को रोक दिया. फ्लाइट में मौजूद 160 पैसेंजर्स को सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत विमान से उतार दिया गया. बाद में उसी दिन शाम को फ्लाइट कोलकाता के लिए रवाना हो गई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से कोलकाता जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, टेक-ऑफ से पहले रोकी गई उड़ान
बारिश में लैंडिंग और रनवे से फिसला विमान
कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट AI 2744 ने जब मुंबई एयरपोर्ट पर बारिश के दौरान लैंड किया, तो विमान रनवे से थोड़ा हटकर उतर गया. भारी बारिश के चलते लैंडिंग चुनौतीपूर्ण थी और Airbus A320 (VT-TYA) के एक इंजन को हल्का नुकसान भी पहुंचा. इसके बावजूद, सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाला गया.