अन्नाद्रमुक ने शनिवार को दिवंगत पार्टी सुप्रीमो और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की 76वीं जयंती के अवसर पर उनकी AI-जेनरेटेड वॉयस क्लिप जारी की. जयललिता की AI-जनरेटेड आवाज उनकी मृत्यु के सात साल बाद बनाई गई, जिसे पार्टी मुख्यालय में सुनाया गया. पार्टी मुख्यालय में AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी सहित वरिष्ठ नेताओं ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी.
पलानीस्वामी का साथ देने का आह्वान
AI क्लिप के जरिये जयललिता की आवाज से पार्टी सदस्यों को संबोधित किया गया. AI क्लिप में सुनाया गया, नमस्कार. मैं आपकी जे जयललिता बोल रही हूं. मैं इस तकनीक का आभार व्यक्त करती हूं, जिसने मुझे आपसे बात करने का मौका दिया. हमारी पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. जब हम सत्ता में थे तो हमने महिलाओं, छात्रों आदि के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू कीं. अब, एक तरफ हमारे पास केंद्र सरकार है जो हमें धोखा दे रही है और दूसरी तरफ राज्य सरकार भ्रष्ट और बेकार है. मेरे जन्मदिन के अवसर पर मैं आपसे यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही हूं कि अन्नाद्रमुक की 'जनता सरकार' वापस आए. मैं आपसे पलानीस्वामी के हाथों को मजबूत करने का अनुरोध करती हूं. हम लोगों की वजह से हैं और लोगों के लिए हैं.'
गौरतलब है कि पिछले दिनों पलानीस्वामी का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री को चेहरा बताने की जरूरत नहीं है. पलानीस्वामी ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा का उदाहरण देते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में AIADMK और उनके सहयोगियों के लिए वोट मांगने के लिए किसी PM उम्मीदवार को पेश करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि पिछले लोकसभा चुनाव में क्या नवीन पटनायक और जगन मोहन रेड्डी ने वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री का चेहरा पेश किया था? दोनों ने ऐसा नहीं किया. AIADMK अल्पसंख्यकों के हितों के लिए हमेशा आवाज उठाती रही है.