AAP नेता नरेश बालियान को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. बीती रात उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि हमें सांठगांठ चलाने में इस्तेमाल किए गए सभी उपकरणों को जब्त करने के लिए उनसे पूछताछ करने की जरूरत है. पुलिस ने कहा कि नरेश बालियान की कपिल सांगवान से बातचीत हो रही थी.
'चुनाव की वजह से की गई गिरफ्तारी'
कोर्ट में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा कि हमें विदेश से चलने वाले सांगवान ग्रुप के साथ चल रही पूरी सांठगांठ का पता लगाने की जरूरत है. ये कॉल्स अंतरराष्ट्रीय नंबरों का इस्तेमाल कर की गईं, इन सभी बातों की जांच होनी चाहिए. इस दौरान नरेश बालियान के वकील ने कहा कि गिरफ्तारी अवैध है, मेरे मुवक्किल को रिहा किया जाना चाहिए. वकील ने कहा कि ऑडियो 2023 का है, इसमें कुछ भी नया नहीं है. नया सिर्फ ये है कि चुनाव के कारण राजनीतिक माहौल बनाया जा रहा है.
नरेश बालियान के वकील ने अदालत में कहा कि जिस ऑडियो क्लिप के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है कि वह डेढ़ साल से सार्वजनिक डोमेन में है. अगर ऑडियो क्लिप नया नहीं है तो अभी गिरफ्तारी क्यों, समय महत्वपूर्ण है. गिरफ्तारी का आधार गिरफ्तारी की जरूरत को पूरा नहीं करता है.
'नरेश बालियान ने ऑडियो क्लिप को बताया डॉक्टर्ड'
इस दौरान जज ने कहा कि दिल्ली पुलिस का कहना है कि एसीपी ने कपिल सांगवान की आवाज पहचान ली है. नरेश बालियान के वकील बोले कि AI के युग में किसी क्लिप को डॉक्टरेट करना कितना आसान है? क्या एसीपी कपिल सांगवान की आवाज इतनी अच्छी तरह जानने के लिए उनके साथ भोजन करते हैं और समय बिताते हैं? वे खुद कहते हैं कि कपिल सांगवान पहुंच से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: 'गैंगस्टर नंदू ने नरेश बालियान को किये 40 कॉल, करवाना चाहता था उगाही...', AAP MLA की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल
केजरीवाल ने नरेश बालियान का किया समर्थन
नरेश बालियान की गिफ्तारी पर सवाल उठाते हुए AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने हमारे विधायक को गिरफ्तार कर लिया जो गैंगस्टरों का शिकार था. नरेश बालियान ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं लेकिन उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. बालियान ने डेढ़ साल पहले कपिल सांगवान के खिलाफ़ धमकी और जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि नंदू गैंग द्वारा मुझे और मुझे जान से मारने की धमकी दी. गैंगस्टर ने बालियान के विदेश में रह रहे बेटे का पता सार्वजनिक कर दिया और परिवार के सदस्यों का ठिकाना भी बता दिया.'
शनिवार रात हुई गिरफ्तारी
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीती रात गिरफ्तार किया था. एक साल पुराने कथित जबरन वसूली के केस में उन्हें पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में अरेस्ट कर लिया. नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान, जिससे बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर गिरफ्तार हुए AAP विधायक नरेश बालियान
AAP ने बीजेपी की बताया साजिश
विधायक नरेश बालियान की गिरफ़्तारी को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की साजिश बताया. AAP सांसद संजय सिंह ने इसे बीजेपी का फर्जी ऑडियो क्लिप बताते हुए अदालत के स्थगन आदेश को दोहराया. सिंह ने कहा कि हताशा में बीजेपी ने एक बार फिर न्याय व्यवस्था का मज़ाक उड़ाया है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजन केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "अमित शाह जी, मुझे रोकने से क्या होगा, दिल्ली से क्राइम रोकिए. क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा? मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे? क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी? क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे?"
कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?
बता दें कि कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है, वह फिलहाल UK में मौजूद है, कपिल दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है, उसके खिलाफ 20 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में कपिल सांगवान मास्टरमाइंड है. इतना ही नहीं, कपिल सांगवान बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में भी मास्टरमाइंड है. नन्दू पिछले 5 साल से UK में मौजूद है. इसके पहले वह दिल्ली जेल में कैद था. कपिल सांगवान दिल्ली-NCR में एक्सटॉर्शन करता है और मर्डर करवाता है. साल 2023 में उसने दिल्ली के उत्तम नगर में बीजेपी नेता की हत्या करवाई थी.