आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. अजित पवार बहुप्रतीक्षित एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे चुके हैं. दिल्ली में प्रशांत विहार में पीवीआर के पास हुए जोरदार धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर दहशत है. हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर शेख हसीना का बयान आया है. सुप्रीम कोर्ट (SC) में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई.
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस के बीच एनसीपी प्रमुख अजित पवार बहुप्रतीक्षित एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे चुके हैं. पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने एनसीपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा के दौरान हमें ज़्यादा समर्थन नहीं मिला, लेकिन हमने उम्मीद नहीं खोई और विधानसभा में मज़बूत प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत की.
39 दिन, दो धमाके और सफेद पाउडर... उलझती जा रही है दिल्ली में ब्लास्ट की गुत्थी, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली में गुरुवार की सुबह प्रशांत विहार में पीवीआर के पास हुए जोरदार धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर दहशत है. लगभग 11:48 बजे हुए इस विस्फोट ने इलाके के लोगों को खौफजदा कर दिया, क्योंकि करीब एक महीने पहले रोहिणी इलाके में ऐसा ही एक अन्य विस्फोट हुआ था. दोनों घटनाओं में एक चिंताजनक समानता है, और वो है मौका-ए-वारदात पर सफेद पाउडर का मिलना. इसी बात ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के माथे पर भी बल डाल दिए हैं. और सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इन धमाकों का मकसद क्या है?
चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन, मंच पर INDIA ब्लॉक के कई नेता रहे मौजूद
झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक को बड़ी जीत मिली थी. चुनाव नतीजे आने को पांच दिन हुए हैं और झारखंड को अब नई सरकार मिल गई है. राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है. हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
चटगांव में हिंसा के बाद इस्कॉन के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बयान सामने आया है. उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को जमकर निशाना साधा और हिंदू पुजारी चिन्मय दास का समर्थन करते हुए कहा कि सनातन धर्म समुदाय के एक शीर्ष नेता को अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट (SC) में शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने निर्देश दिया कि GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) सोमवार तक दिल्ली और एनसीआर में लागू रहेगा. स्कूलों को इससे अलग रखा गया है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से नोडल अधिकारी नियुक्त करने को भी कहा, ताकि कोर्ट के कमिश्नर सीधे अपनी शिकायतें उन्हें भेज सकें.