यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें नमस्कार, आजतक.इन के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज मंगलवार को विभिन्न खबरों पर हमारी नजरें बनी रहेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर दौरे पर थे, जहां उन्होंने कानपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया. दूसरी तरफ दिल्ली में ओमिक्रॉन को देखते हुए GRAP लागू करके नए प्रतिबंध लगाए गए हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नीट-पीजी की काउंसलिंग करवाने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए केंद्र सरकार के डॉक्टरों की मांगें जल्द मानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र में कहा है कि कोरोना फिर बढ़ रहा है. डॉक्टरों को अस्पताल में होना चाहिए, ना कि सड़कों पर. मेरा आग्रह है कि इनकी समस्याओं का प्रधानमंत्री जल्द से जल्द समाधान निकालें. डॉक्टरों ने पिछले डेढ़ साल में करोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना मरीजों की सेवा की. इस दौरान कितने डॉक्टरों की जानें गईं, लेकिन वो फिर भी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटे. कल शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर जो पुलिस बर्बरता की गई, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं. (इनपुट- पंकज जैन)
लंदन से लगभग 200 यात्रियों को ले जा रहा ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान 35, 000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ की एक गांठ से टकरा गया जिससे उसकी विंडस्क्रीन टूट गई. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची के 5 माह की गर्भवती होने पर घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिली. जिसके बाद परिवार ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को कानपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने निराला नगर रेलवे ग्राउंड में पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने यूपी की पिछली सरकारों को घेरा. लेकिन वापसी में कानपुर में खराब मौसम और जीरो विजिबिलिटी होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को उड़ान के लिए क्लियरेन्स नहीं मिला है. यही वजह है कि पीएम मोदी कानपुर से सड़क मार्ग से लखनऊ जा रहे हैं.
कन्नौज में पीयूष जैन के आवास पर चल रही रेड खत्म हुई. छानबीन एक बजे खत्म हुई. बताया जा रहा है कि 17 करोड़ कैश बरामदगी के बाद 2 करोड़ रुपये और बरामद हुए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी भी आज घर पर आए और बरामद हुई नकदी को एसबीआई के चेस्ट में रखा गया. इसके अलावा 23 किलो सोना भी मिला था. (इनपुट - संतोष शर्मा)
गृह मंत्री अमित शाह 31 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर जाएंगे. वह सबसे पहले रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. इसके बाद जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वह हेलिकॉप्टर से सुबह 10:30 बजे राम कथा पार्क में उतरेंगे. रामलला हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के बाद 12:00 बजे जीआईसी में जनसभा को संबोधित करेंगे. 31 दिसम्बर को अयोध्या के बाद संत कबीरनगर में चुनावी जनसभा करेंगे.
पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया एक बजे बीजेपी में शामिल होंगे. दिनेश मोंगिया ने भारत के लिए 57 वनडे मुकाबले खेले थे. वह 2003 क्रिकेट विश्व कप टीम का हिस्सा थे.
31 दिसंबर को पटियाला में शांति मार्च निकालेगी आम आदमी पार्टी. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान होंगे शामिल. पंजाब में अमन और शांति के लिए यह मार्च निकाला जाएगा.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की. AAP ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सीट चमकौर साहिब से डॉ. चरणजीत सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है.
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में OPD सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहने के बाद फिर से शुरू की गई हैं.
कांग्रेस पार्टी आज अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर दिल्ली में कांग्रेस के मुख्यालय में कार्यक्रम हुआ जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी शामिल हुए.
#WATCH | Congress flag falls off while being hoisted by party's interim president Sonia Gandhi on the party's 137th Foundation Day#Delhi pic.twitter.com/A03JkKS5aC
— ANI (@ANI) December 28, 2021
भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 653 हो गई है. वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,358 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,450 लोग डिस्चार्ज हुए. वहीं BCCI चीफ सौरव गांगुली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कुल सक्रिय मामले: 75,456
कुल रिकवरी दर: 98.40%
अब तक कुल ओमिक्रोन के मामले: 653
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना पर हाई लेवल समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक दोपहर 12:00 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. इसमें GRAP लागू करने पर विचार हो सकता है. (इनपुट - पंकज जैन)
निर्वाचन आयोग का उत्तरप्रदेश दौरा आज से शुरू हो रहा है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपने दोनों साथी निर्वाचन आयुक्तों और राज्य के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त और अन्य उपायुक्तों सहित अधिकारियों के पूरे अमले के साथ लखनऊ जा रहे हैं.
इस दौरान आयोग राज्य विधान सभा चुनाव और इसकी व्यवस्था से जुड़े सभी पक्षकारों और हिस्सेदारों के साथ बात कर कोविड और ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति, संक्रमण नियंत्रित कर निर्वाचन करवाने की संभावना, हर संभव एहतियाती उपाय, कानून व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा के इंतजाम सहित कई पहलुओं पर विचार विमर्श करेगा. यानी इस दौरे के दौरान आयोग अधिकारियों से चुनाव कराने टालने की चर्चा के साथ साथ जमीनी हकीकत का भी जायजा लेगा. (इनपुट - संजय शर्मा)