कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों की 'नेमप्लेट' के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में अब और याचिका दाखिल की गई है. इसमें कहा गया है कि मामले को जबरदस्ती साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. सरकार ने बजट में NPS को लेकर भी एक खास बदलाव किया है, जो कर्मचारियों के मंथली बजट को प्रभावित करेगा. केंद्र सरकार आज यह साफ करेगी कि वो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के लिए कहां जगह देने वाली है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
'जबरन सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश', अब SC में कांवड़ रूट पर 'नेमप्लेट' के समर्थन में याचिका
कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों को फिलहाल 'नेमप्लेट' लगाने की जरूरत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट नेमप्लेट लगाने की बाध्यता को खत्म करने का आदेश दे चुकी है. लेकिन यह मामला अभी थमा नहीं है. अब सुप्रीम कोर्ट में 'नेमप्लेट' के समर्थन में एक याचिका दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि इस मामले को जबरदस्ती साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने खुद को इस मुद्दे पर पक्षकार बनाया जाने की मांग भी की है.
Rule Change: बजट में NPS को लेकर बड़ा ऐलान... झटका या फायदा? 50 हजार सैलरी है तो होगा ये असर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश कर दिया है. इस बीच, वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इनकम टैक्स में राहत देने के साथ ही सरकार ने एंजल वन जैसे टैक्स को खत्म करने का भी ऐलान किया है. साथ ही न्यू टैक्स रिजीम के तहत Tax Slab को भी चेंज कर दिया है, जो पहले से ज्यादा टैक्स की सेविंग करेगा. हालांकि NPS को लेकर भी सरकार ने एक खास बदलाव किया है, जो कर्मचारियों के मंथली बजट को प्रभावित करेगा.
AAP ऑफिस पर फैसले का आखिरी दिन... दिल्ली हाई कोर्ट ने हफ्तेभर पहले केंद्र सरकार को दी थी डेडलाइन
केंद्र सरकार आज यह साफ करेगी कि वो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के लिए कहां जगह देने वाली है. हफ्तेभर पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के सामने डेडलाइन तय की थी और जगह देने का निर्देश दिया था. हाई कोर्ट का कहना था कि अब और वक्त नहीं दिया जा सकता है. 25 जुलाई तक इस मामले में फैसला लिया जाए. हालांकि, केंद्र ने क्या फैसला लिया है? AAP दफ्तर के लिए जगह चिह्नित की है या नहीं? इस पर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है.
राज्यसभा में 87 हुई बीजेपी की सीटें, राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू भाजपा में शामिल
राज्य सभा में बीजेपी सांसदों की संख्या बढ़ कर 87 हो गई है. मनोनीत सांसद सतनाम सिंह संधू बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. दलबदल विरोधी कानून के तहत मनोनीत सांसद राज्य सभा में मनोनयन के छह महीने के भीतर किसी भी राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं. संधू 30 जनवरी को मनोनीत हुए थे इस तरह उनके पास किसी भी दल का सदस्य बनने के लिए 30 जुलाई तक का समय था. उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है और इस तरह बीजेपी की राज्यसभा में ताकत 87 सीटों की हो गई है.
'नई पीढ़ी को मशाल सौंप रहा हूं, US को उम्मीद और नफरत के बीच चुनाव करना है...', राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले राष्ट्रपति बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति की दौड़ से हटने के बाद पहली बार बुधवार रात देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह समय अब युवाओं का है और वह "नई पीढ़ी को मशाल सौंप रहे हैं."अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने तय किया है कि आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका नई पीढ़ी को मशाल सौंपना है. यह हमारे देश को एकजुट करने का सबसे अच्छा तरीका है. मैं इस पद का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपने देश से ज़्यादा प्यार करता हूं. आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे लिए गौरव का क्षण रहा है. लेकिन लोकतंत्र की रक्षा दांव पर है, जो किसी भी पद से अधिक महत्वपूर्ण है.'