आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह के निलंबन के बाद उन्हें विपक्ष का समर्थन मिलता दिख रहा है. संजय को निलंबित किए जाने के विरोध में सोमवार को पूरी रात विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे को हटाकर अजित पवार को 10 अगस्त के करीब महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाएगा. इसको लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है. जहां देश की संसद में यह तय नहीं हो पा रहा है कि मणिपुर में किस नियम के तहत बहस होगी. वहीं हिंसा से ग्रस्त राज्य आज भी दर्द झेल रहा है. जम्मू कश्मीर में BSF ने तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. यूपी के बरेली में बीते रविवार को कांवड़ियों पर पथराव के साजिशकर्ता सपा नेता और पूर्व पार्षद उस्मान अली और साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
1- AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन पर बवाल, संसद के बाहर पूरी रात चला विपक्ष का धरना
आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह के निलंबन के बाद उन्हें विपक्ष का समर्थन मिलता दिख रहा है. संजय को निलंबित किए जाने के विरोध में सोमवार को पूरी रात विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में AAP सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता के अलावा TMC से डोला सेन और शांता छेत्री, कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी, अमीबेन और जेबी माथेर, CPM से बिनॉय विश्वम, CPI से राजीव के अलावा BRS नेता भी शामिल हुए.
2- क्या अजित पवार अगस्त में बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री? देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को हटाकर एनसीपी नेता अजित पवार को 10 अगस्त के करीब महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाएगा. अब बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने इस दावे को सिरे से नकार दिया है. देंवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब बीजेपी, एनसीपी (अजित पवार) और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच गठबंधन हुआ था, तभी से ये स्पष्ट है कि इस महायुति के सीएम एकनाथ शिंदे होंगे और वे ही सीएम रहेंगे.
जहां देश की संसद में यह तय नहीं हो पा रहा है कि मणिपुर में किस नियम के तहत बहस होगी. वहीं हिंसा से ग्रस्त राज्य आज भी दर्द झेल रहा है. मणिपुर की ये दो कहानियां पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर देंगीं. यह दो घटनाएं मणिपुर की हैं, जहां एक भाजपा विधायक को करंट देकर मारने की कोशिश की गई तो एक स्वतंत्रता सेनानी को पत्नी को जिंदा जला दिया गया.
4- J-K: तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम, BSF ने पाकिस्तान स्मगलर को किया ढेर, 4 किलो ड्रग्स बरामद
जम्मू कश्मीर में BSF ने तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. बीएसएफ तस्करी की कोशिश कर रहे पाकिस्तान स्मगलर को ढेर कर दिया. तस्कर रामगढ़ बॉर्डर से तस्करी की कोशिश कर रहा था. सुरक्षाबलों ने स्मगलर के पास से 4 किलो ड्रग्स बरामद की है.
5- बरेली में कांवड़ यात्रा पर पथराव का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई कांवड़िए हुए थे घायल
यूपी के बरेली में बीते रविवार को कांवड़ियों पर पथराव के साजिशकर्ता सपा नेता और पूर्व पार्षद उस्मान अली और साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांवड़ियों के जत्थे पर पथराव उस समय किया गया, जब यात्रा मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रही थी. आरोप है कि उस्मान अली ने कांवड़ियों के काफिले पर पथराव कराया.