आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग हुई है. अब भारत ही दुनिया को बताएगा कि चंद्रमा के दक्षिण हिस्से में क्या है? अब दुनिया को भारत ही पृथ्वी की बनावट से लेकर सौर परिवार के बारे में छिपे हुए रहस्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव से बताएगा. मणिशंकर अय्यर ने बुधवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव 'सांप्रदायिक' थे. अय्यर ने राव को देश का 'भाजपा का पहला प्रधानमंत्री' बताया. वैगनर आर्मी चीफ येवगेनी प्रिगोझिन का बुधवार को प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में प्रिगोझिन समेत 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद बधाइयों का तांता लगा, लेकिन कुछ बधाई ऐसी दी गईं, जोकि वायरल हो गईं.
हम चांद पर पहुंच गए हैं. बुधवार यानी 23 अगस्त की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर भारत ने इतिहास रच दिया है. चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग हुई है. अब भारत ही दुनिया को बताएगा कि चंद्रमा के दक्षिण हिस्से में क्या है? अब दुनिया को भारत ही पृथ्वी की बनावट से लेकर सौर परिवार के बारे में छिपे हुए रहस्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव से बताएगा.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने बुधवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव 'सांप्रदायिक' थे. अय्यर ने राव को देश का 'भाजपा का पहला प्रधानमंत्री' बताया. अपनी आत्मकथा 'मेमोयर्स ऑफ ए मावेरिक- द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991)' में पूर्व राजनयिक अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत बहाल करने की वकालत करते हुए कहा कि जब उस देश की बात आती है तो हमारे पास उनके खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस होता है लेकिन हममें मेज पर बैठकर किसी पाकिस्तानी से बात करने की हिम्मत नहीं होती है.
वैगनर आर्मी चीफ येवगेनी प्रिगोझिन का बुधवार को प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में प्रिगोझिन समेत 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. प्रिगोझिन उसी वैगनर आर्मी के चीफ थे, जिसने जून में रूसी सेना के खिलाफ विद्रोह किया था. अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने प्रिगोझिन की हत्या की आशंका भी जताई थी.
4- क्या 'INDIA' गठबंधन में संयोजक भी एक नहीं होगा? जानिए लालू यादव के बयान के मायने
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में होनी है. मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में होने जा रही इस बैठक में 26 पार्टियों के 80 नेता जुटेंगे जिनमें पांच मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. इस बैठक में गठबंधन के संयोजक को लेकर नाम पर चर्चा होनी है.
5- ममता भूलीं देश के पहले अंतरिक्ष यात्री का नाम, राजभर बोले- धरती पर सकुशल लौटे चंद्रयान 3
चंद्रयान 3 चांद की सतह पर पहुंचा तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. चंद्रयान 3 जब चांद की सतह के बहुत करीब पहुंच गया था तो करोड़ों लोगों की धड़कने तेज हो गई थीं. इसरों के वैज्ञानिक, पीएम मोदी सहित पूरे भारत देश के साथ-साथ दूसरे देशों की भी नजर चंद्रयान 3 पर टिकी हुई थीं. जैसे ही चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग हुई तो सभी ने चैन की सांस ली. इसके बाद बधाई देने का दौरान शुरू हुआ.