scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 मार्च 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 22 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: 5 राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद अब महंगाई ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को रसोई गैस के दामों में 50 रुपए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. कुछ दिन पहले ही दूध के दामों में 2 से लेकर 5 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आज की ताजा खबर की बात करें तो चुनावी सीजन खत्म होने के बाद आम जनता को एक बार फिर महंगाई का जोरदार झटका लगा है. दूध की कीमतों के बाद अब रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. मंगलवार को रसोई गैस के दाम 50 रुपए तक तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पाकिस्तान का सियासी संकट बढ़ता जा रहा है. नवाज शरीफ की पार्टी ने अपने नए प्रधानमंत्री उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद इमरान खान का पीएम पद से हटना लगभग तय माना जा रहा है. जानिए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -

1. दूध और पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी सिलेंडर महंगा

रूस-यूक्रेन जंग की वजह से कच्चे तेल के दाम में उबाल का इम्पैक्ट अब घरेलू स्तर पर दिखने लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम बढ़ा दिए. इससे पहले कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. इससे कुछ दिन पहले ही प्रमुख दूध कंपनियों ने दूध के रेट 2-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे. इस तरह आम लोगों पर एक साथ महंगाई की मार पड़ी है.

2. पाकिस्तान: PM इमरान खान का हटना तय!, नए कैंडिडेट का ऐलान

पाकिस्तान (Pakistan) में जारी सियासी उठापटक के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है. राजनीतिक अटकलों के बीच पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) ने नए पीएम उम्मीदवार का नाम जारी कर दिया है. नवाज शरीफ की बेटी और PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने बताया कि पार्टी ने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पीएम पद का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है.

Advertisement

3. रूस के हमले पर बोले जो बाइडेन- भारत ने दिखाई नरमी

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस पर प्रतिबंध लगाने के मामले में भारत 'नरम' पड़ गया, वहीं यूएस के बाकी बड़े साथियों ने रूस की हिमाकत के लिए उसे कड़ी सजा (प्रतिबंधों के जरिए) दी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन में जंग की शुरुआत करने के बाद रूस पर पश्चिमी देशों ने कड़े प्रतिबंध लगाए. भारत भले नरम पड़ा हो लेकिन जापान ने कड़ा रुख अपनाया.

4. महाराजगंज में BJP नेता की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भाजपा नेता और एडवोकेट गौरव जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को सोमवार देर रात शहर के चिरउहा वार्ड के पास स्थित एक शराब की दुकान के सामने अंजाम दिया गया. मृतक गौरव नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल के भांजे थे. आरोपियों ने गौरव के सिर में गोली मारी और मौके से फरार हो गए. उन्हें पहले फोन करके शराब की दुकान के सामने बुलाया गया था.

5. उत्तर भारत में गर्मी का कहर तो कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश

होली बीतने के साथ ही उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी का सितम दिखाई देने लगा है.चंद दिनों में ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मार्च महीने में ही मई-जून वाली गर्मी पड़ने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान काफी ज्यादा हो गया है और आने वाले दिनों में राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं, आज मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है, जिससे इन इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement