scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 जून 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचीं ममता बनर्जी ने लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू यादव के पैर छुए और वह राबड़ी के लिए साड़ी भी लेकर आईं.  दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने DERC के चेयरमैन की नियुक्ति कर दी. इसको लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है.

Advertisement
X
पटना पहुंचने के बाद लालू यादव से मिलीं ममता बनर्जी
पटना पहुंचने के बाद लालू यादव से मिलीं ममता बनर्जी

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचीं ममता बनर्जी ने लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू यादव के पैर छुए और वह राबड़ी के लिए साड़ी भी लेकर आईं. पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) अब चुनावी मुद्दा बन गया है. खासकर गैर-बीजेपी शासित राज्यों में इसे जोर-शोर से उठाया रहा है. जिसके बाद केंद्र सरकार ने नई पेंशन स्कीम (NPS) के रिव्यू के लिए एक कमेटी गठित की है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने DERC के चेयरमैन की नियुक्ति कर दी. इसको लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है. आप का कहना है कि अगर दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस समर्थन नहीं देती, तो पार्टी विपक्षी बैठक का बॉयकॉट करेगी.

1- लालू के छुए पैर, राबड़ी के लिए लाईं साड़ी... महागठबंधन से पहले ममता बोलीं- विपक्ष एक साथ लड़ेगा 

पटना में 23 जून को विपक्ष की एक अहम बैठक होने जा रही है. बैठक का लक्ष्य अगले साल होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को कैसे हराना है, इस पर चर्चा करना है. यह बैठक उस विपक्ष के मनोबल को बढ़ा सकती है, जिसमें आपस में ही तकरार नजर आ रही है. यह बैठक भगवा पार्टी को भी टेंशन दे सकती है. इसी क्रम में आज ममता बनर्जी ने लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू यादव के पैर छुए और वह राबड़ी के लिए साड़ी भी लेकर आईं.

2- OPS की मांग पर विपक्ष अड़ा, अब मोदी सरकार का ये प्लान, बस इस कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार! 

Advertisement

 

पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) अब चुनावी मुद्दा बन गया है. खासकर गैर-बीजेपी शासित राज्यों में इसे जोर-शोर से उठाया रहा है. जिसके बाद केंद्र सरकार ने नई पेंशन स्कीम (NPS) के रिव्यू के लिए एक कमेटी गठित की है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बढ़ती मांग के बीच केंद्र सरकार कर्मचारियों को मिनिमम एश्योर्ड पेंशन की गारंटी देने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के नियमों में बदलाव कर सकती है. इस बीच वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि गठित कमेटी संबंधित हितधारकों के साथ विचार-विमर्श की प्रक्रिया में है, और अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.

3- दिल्ली LG ने की DERC चेयरमैन की नियुक्ति, AAP बोली- फ्री बिजली बंद करने का षड़यंत्र, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे 

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने DERC के चेयरमैन की नियुक्ति कर दी. इसको लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है. आप नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में मिलने वाली फ्री बिजली को बंद कराने का षड़यंत्र रचा जा रहा है. हम एलजी के इस फैसले के खिलाफ पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी.

4- पटना में विपक्षी महाजुटान से पहले ही घमासान, AAP का कांग्रेस को अल्टीमेटम- 'अध्यादेश पर समर्थन दो वरना बहिष्कार करेंगे' 

 

नीतीश कुमार ने 23 जून यानी शुक्रवार को पटना में विपक्षी दल की बैठक बुलाई है. बैठक से एक दिन पहले ही विपक्षी एकता में फूट पड़ती दिखाई दे रही है. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है. आप का कहना है कि अगर दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस समर्थन नहीं देती, तो पार्टी विपक्षी बैठक का बॉयकॉट करेगी.

Advertisement

5- ऑक्सीजन खत्म होने से पहले भी जा सकती है टाइटन पनडुब्बी में सवार लोगों की जान, एक्सपर्ट ने जताई आशंका 

समुद्र में डूबे पानी के मशहूर जहाज टाइटैनिक के मलबे को दिखाने वाली लापता पनडुब्बी की तलाश लगातार जारी है. अमेरिकी और कनाडाई कोस्ट गार्ड्स के साथ-साथ कई देशों की तटरक्षक टीम पनडुब्बी की तलाश में लगे हुए हैं. पनडुब्बी में 5 लोग सवार हैं, जिनमें ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग और पाकिस्तानी टाइकून शहजादा दाऊद व उनका बेटा भी शामिल है. 

 

Advertisement
Advertisement