इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर अबतक की बैठकों में कोई चर्चा नहीं हुई है. इस बीच बिहार सरकार के एक मंत्री ने प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का नाम आगे बढ़ाया है. फारूक ने कहा कि सरकार नाम बदलकर इतिहास नहीं बदल सकती. क्या वे इतिहास से शेख मोहम्मद अब्दुल्ला, जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी का नाम हटा सकते हैं? आगरा में रविवार को पटना से कोटा जा रही पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में दो यात्रियों की मौत हो गई और छह बीमार हो गए. यात्रियों की मौत की वजह डिहाइड्रेशन बताई जा रही है. सपा ने फिरोजाबाद से पूर्व सांसद अक्षय यादव के नाम का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, इसका ऐलान खुद चाचा शिवपाल ने ट्वीट कर किया है.
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन दो अहम बैठकों का आयोजन कर चुका है और जल्द ही तीसरी बैठक मुंबई में होनी है. अभी तक गठबंधन में इस बात को लेकर चर्चा नहीं हुई है कि इस गठबंधन में पीएम पद का चेहरा कौन सा नेता होगा, हालांकि समय-समय पर कई तरह की अटकलें लगाई जाते रही है. इस बीच बिहार सरकार के एक मंत्री ने पीएम पद के लिए नीतीश कुमार का नाम आगे बढ़ाया है.
फारूक ने कहा कि सरकार नाम बदलकर इतिहास नहीं बदल सकती. क्या वे इतिहास से शेख मोहम्मद अब्दुल्ला, जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी का नाम हटा सकते हैं? साथ ही पूछा कि जब मेरे बच्चे और आपके बच्चे ताजमहल देखेंगे तो पूछेंगे कि इसे किसने बनाया? वे क्या कहेंगे?
3- पटना-कोटा एक्सप्रेस में यात्रियों की तबियत बिगड़ी, 2 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर
आगरा में रविवार को पटना से कोटा जा रही पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में दो यात्रियों की मौत हो गई और छह बीमार हो गए. यात्रियों की मौत की वजह डिहाइड्रेशन बताई जा रही है. आगरा रेलवे आगरा मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया है कि डिहाइड्रेशन के चलते मरीजों की जान गई है.
4- 2024 में फिरोजाबाद से अक्षय यादव ठोकेंगे चुनावी ताल! चाचा शिवपाल ने किया ऐलान
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना पहला उम्मीदवार लगभग तय कर दिया है. सपा ने फिरोजाबाद से पूर्व सांसद अक्षय यादव के नाम का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, इसका ऐलान खुद चाचा शिवपाल ने ट्वीट कर किया है. शिवपाल सिंह यादव ने फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी की ओर से अक्षय यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने का इशारा किया. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस बार ये चाचा फिरोजाबाद संसदीय चुनाव में अक्षय की विजय का निमित्त बनेंगे.
5- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की MLA पर जानलेवा हमला, नशे में धुत आरोपी ने चाकू से किया अटैक
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. ये हमला राजनांदगांव जिल में हुआ है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान खिलेश्वर के रूप में हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार शाम डोंगरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोधरा गांव में हुई, जब खुज्जी की विधायक छन्नी चंदू साहू एक सार्वजनिक समारोह में भाग ले रहे थीं. आरोपी ने विधायक छन्नी पर चाकू से हमला किया था. इसके चलते वह घायल हो गईं.