पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. जेडीयू से इस्तीफा देकर वह 2023 में बीजेपी में शामिल हुए थे. दिल्ली के रोहिणी इलाके में जोरदार धमाका हुआ है जिससे आस-पास के इलाके में धुएं का एक बड़ा गुबार उठ गया.भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है जिसका आज अंतिम दिन है. भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. आज करवाचौथ का महत्वपूर्ण व्रत है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
ये भी पढ़ें: RCP सिंह का क्यों हुआ BJP से मोहभंग? बोले- मेरे पास राजनीतिक शक्ति, बनाऊंगा अपनी पार्टी
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अपनी खुद की पार्टी बनाने की घोषणा करेंगे. आरसीपी सिंह मई 2023 में बीजेपी में शामिल हुए थे, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ दिया था और अगस्त 2022 में महागठबंधन में शामिल हो गए थे.
Harper's Bazaar Women of the Year Awards में ईशा अंबानी, गौरी खान और नीरजा बिड़ला का डंका
Harper's Bazaar Women of the Year Awards का आयोजन शनिवार (19 अक्टूबर 2024) को मुंबई में हुआ. इस प्रतिष्ठित वैश्विक समारोह में फिल्म, टेलीविजन, कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र से जुड़ी प्रेरणादायक महिलाओं का सम्मान किया जाता है. साल 2007 से शुरू हुए इन अवॉर्ड्स ने दुनियाभर की असाधारण महिलाओं को एक मंच पर लाकर उनके अद्भुत कार्यों को सराहा है. इस इवेंट में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कला, फैशन, साहित्य, फिल्म, खेल और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है.
दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास तेज धमाके से दहले लोग, ब्लास्ट के बाद आसमान तक उठा गुबार, Video
दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह धमाका केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ. धमाके के तुरंत बाद धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए.रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है. डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञ टीम ही स्थिति की विस्तृत जानकारी दे पाएगी.
बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया से चमत्कार की आस! जीत से 107 रन दूर न्यूजीलैंड, थोड़ी देर में शुरू होगा खेल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. आज (19 अक्टूबर) मुकाबले का पांचवां एवं आखिरी दिन हैं. मुकाबले में न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट मिला है. टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने चौथे दिन स्टम्प तक बिना किसी नुकसान के 0 रन बनाए थे. टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड जीत से 107 रन पीछे है, वहीं भारत को 10 विकेट की दरकार है.
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ है आज, जानें चंद्रोदय का सही समय और पूजन मुहूर्त
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ विवाहित महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला एक महत्वपूर्ण व्रत है. हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. करवा चौथ को कर्क चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. करवा चौथ का यह व्रत महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और उनकी कामना के लिए रखती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानी आज रखा जा रहा है.