आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: बिहार में चुनाव सुधार के तहत निर्वाचन आयोग ने 17 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने से रोक दिया है. इज़रायल और सीरिया शक्रवार को सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं. भारत ने यूरोपीय संघ की ओर से रूस पर लगाए गए ताज़ा प्रतिबंधों की कड़ी आलोचना की. इन प्रतिबंधों में गुजरात की तेल रिफाइनरी नायरा एनर्जी को भी शामिल किया गया है. पढ़ें आज सुबह की टॉप खबरें...
भारत ने यूरोपीय संघ की ओर से रूस पर लगाए गए ताज़ा प्रतिबंधों की कड़ी आलोचना की. इन प्रतिबंधों में गुजरात की तेल रिफाइनरी नायरा एनर्जी को भी शामिल किया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ऐसे किसी भी प्रतिबंध को नहीं मानता जो संयुक्त राष्ट्र के दायरे से बाहर लगाए गए हों. प्रतिबंधों के चलते नायरा एनर्जी यूरोप को तेल उत्पाद भेजने में दिक्कत झेल सकती है.
'भारत-PAK की लड़ाई में गिरे थे 5 फाइटर जेट्स...', डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया जंग रुकवाने का दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उनके हस्तक्षेप से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को रोका जा सका था. ट्रंप ने बयान दिया, 'हमने कई युद्ध रोके. और ये कोई मामूली युद्ध नहीं थे. भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बहुत गंभीर थे. विमान मार गिराए जा रहे थे. मुझे लगता है कि करीब 5 लड़ाकू विमान गिरा दिए गए थे.'
बिहार के 17 और यूपी के 86 दल अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला
बिहार में चुनाव सुधार के तहत निर्वाचन आयोग ने 17 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने से रोक दिया है. जांच में पाया गया कि ये दल पिछले छह सालों से किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में शामिल नहीं हुए हैं और न ही इनका कोई स्थायी कार्यालय मौजूद है. निर्वाचन आयोग ने इन दलों को गैर सूचीबद्ध कर दिया है.
बिहार: प्रशांत किशोर को पसली में आई चोट, रैली में दर्द से करहाते दिखे, इलाज के लिए पटना रवाना
बिहार में एक जनसभा के दौरान जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर एक हादसे में घायल हो गए. ये हादसा शुक्रवार को आरा जिले में 'बदलाव सभा' के दौरान उस वक्त हुआ जब वो भीड़ के बीच पैदल चल रहे थे. बताया जा रहा है कि भीड़ के बीच एक वाहन ने हल्की टक्कर मार दी, जिससे उनकी पसली में चोट आई है. बाद में मंच पर प्रशांत किशोर दर्द से कराहते भी दिखे.
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि वो अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को ट्रेन्ड और सशक्त बनाने के लिए एक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम शुरू कर रही है. कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है. इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अगस्त है.
इजरायल और सीरिया के बीच हुआ सीजफायर! अमेरिकी राजदूत ने किया दावा
इज़रायल और सीरिया शक्रवार को सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं. तुर्की में अमेरिकी राजदूत टॉम बैरक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तुर्की, जॉर्डन और पड़ोसी देशों के समर्थन से इज़रायल और सीरिया सीजफायर के लिए सहमत हुए हैं. इससे पहले, इज़रायल ने दमिश्क के मध्य इलाके में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय और राष्ट्रपति भवन के पास कई भारी हवाई हमले किए थे.
लॉस एंजेलिस के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तेज धमाका, तीन डिप्टी शेरिफ की मौके पर मौत
अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ विभाग के बिस्कैलुज ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को ज़ोरदार धमाका हुआ. जिसमें कम से कम तीन डिप्टी शेरिफ अधिकारियों की मौत हो गई. घायलों की संख्या के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लॉस एंजेलिस शेरिफ विभाग ने अब तक इस घटना के कारण या धमाका की प्रकृति को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.