बिहार के जहानाबाद के मंदिर में सोमवारी पूजा के दौरान भारी भगदड़ मची है जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में कोलकाता से दिल्ली तक प्रदर्शन हो रहे हैं और आज रेजिडेंट डॉक्टर देशभर में हड़ताल पर हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सियासी संग्राम मचा हुआ है. राहुल गांधी ने कहा-सेबी की साख से समझौता किया गया. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद एक बार फिर कई इलाके जलमग्न नजर आए. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
बिहार: जहानाबाद के सिद्धेश्वर मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत, सावन की सोमवारी पर जमा थी भीड़
बिहार के जहानाबाद-मखदुमपुर के सिद्धेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मचने की खबर है. इस भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. मृतकों में पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं.सावन के सोमवार की वजह से भारी संख्या में पूजा के लिए श्रद्धालु जुटे थे. मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी. पुलिस का कहना है कि सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई. कतार में खड़े भक्तों की धक्का-मुक्की से रेलिंग टूट गई और ये हादसा हो गया.
ICICI बैंक से करियर की शुरुआत, ब्रिक्स बैंक में रहीं सलाहकार...कौन हैं माधबी बुच जो हिंडनबर्ग के निशाने पर हैं
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में अडानी ग्रुप और SEBI चीफ माधबी पुरी बुच के बीच कनेक्शन का दावा किया है. रिपोर्ट में जिक्र है कि जिन ऑफशोर संस्थाओं का इस्तेमाल अडानी मनी साइफनिंग स्कैंडल में हुआ, उसमें SEBI अध्यक्ष की हिस्सेदारी थी. हालांकि, सेबी चीफ माधबी पुरी बुच ने इन आरोपों का खंडन किया है और उन्होंने कहा है कि फंड में उनका निवेश सेबी में शामिल होने से दो साल पहले ही किया गया था. इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच ये जानना जरूरी है कि आखिर माधबी पुरी कौन हैं और वह किन पदों पर काम कर चुकी हैं.
चार शादियां, पोर्न और शराब की लत, हॉस्पिटल में बेरोक-टोक एंट्री... कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर में पकड़े गए आरोपी पर अबतक क्या खुलासे हुए
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर का रेप और मर्डर करने वाले आरोपी को शराब और पोर्न की लत थी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पीते हुए अश्लील फिल्म देखने के बाद वारदात को अंजाम दिया था. लेडी डॉक्टर के साथ इस तरह की हैवानगी का कोलकाता समेत देशभर में विरोध बढ़ता जा रहा है. जहां आरजी मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया है. वहीं दूसरी ओर रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) ने आज से पूरे देश में हड़ताल का ऐलान किया है.
मुइज्जू की ‘इंडिया पॉलिसी‘ में यूटर्न! मालदीव की विपक्षी पार्टी ने अचानक आए बदलाव का किया वेलकम
मालदीव के मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अपनी भारत नीति में ‘अचानक किए गए बदलाव’ का स्वागत किया है. एमडीपी ने कहा कि माले इस बात को लेकर हमेशा आश्वस्त रहा है कि देश पर जब भी संकट आएगा और वह मदद के लिए पुकारेगा, तो भारत सबसे पहले सहायता करेगा.
देश में बारिश का कहर! दिल्ली-एनसीआर से तमिलनाडु-केरल तक... इन राज्यों में आज भी IMD का अलर्ट
देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं मैदानी इलाकों में भी मूसलाधार बारिश होने से नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने 12 अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, राजस्थान और केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भी जमकर बारिश होने की संभावना है.