scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 जनवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली में जहां चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है तो वहीं राजधानी में बंगले पर बवाल है. इस मुद्दे पर सियासी उबाल है. वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आगामी बजट पेश कर सकती हैं. इस बीच, चर्चा है कि केंद्र सरकार इस बजट (Union Budget 2025) में आम लोगों के लिए बड़ी छूट का ऐलान कर सकता है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से उनके गालों के बारे में दिए गए विवादित बयान प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
दिल्ली सीएम आतिशी (File Photo)
दिल्ली सीएम आतिशी (File Photo)

दिल्ली में जहां चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है तो वहीं राजधानी में बंगले पर बवाल है. इस मुद्दे पर सियासी उबाल है. वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आगामी बजट पेश कर सकती हैं. इस बीच, चर्चा है कि केंद्र सरकार इस बजट (Union Budget 2025) में आम लोगों के लिए बड़ी छूट का ऐलान कर सकता है. एक देश एक चुनाव संबंधी दो विधेयकों के लिए गठित संसदीय समिति ने बुधवार को अपनी पहली बैठक की. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से उनके गालों के बारे में दिए गए विवादित बयान प्रतिक्रिया दी है. गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए कानपुर के पायलट सुधीर यादव को बुधवार को बिठूर घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. एक बंगला, जिस पर मचा सियासी हल्ला... पढ़ें- विवाद पर क्या है आतिशी और PWD का पक्ष

दिल्ली में जहां चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है तो वहीं राजधानी में बंगले पर बवाल है. इस मुद्दे पर सियासी उबाल है. मेरा बंगला-तेरा बंगला की इस पॉलिटिक्स में पहले सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज उस बंगले के तक गए जहां पहले अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर रहते थे. मकसद था मीडिया को अंदर ले जाकर ये दिखवाना कि बीजेपी के आरोपों का सच क्या है. कारण, बीजेपी इसी बंगले में आलीशान निर्माण को लेकर सवाल उठाती है. लेकिन पुलिस ने भीतर जाने नहीं दिया.

2. 15 लाख सालाना कमाई पर मिल सकती है टैक्‍स में बड़ी छूट, क्या बजट में होगा ऐलान?

वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आगामी बजट पेश कर सकती हैं. इस बीच, चर्चा है कि केंद्र सरकार इस बजट (Union Budget 2025) में आम लोगों के लिए बड़ी छूट का ऐलान कर सकता है. केंद्रीय बजट 2025 में 15 लाख रुपये तक सालाना इनकम वालों को टैक्‍स छूट (Tax Deduction) का लाभ मिल सकता है.

Advertisement

3. 'एक देश-एक चुनाव'... JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, बिल पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

एक देश एक चुनाव संबंधी दो विधेयकों के लिए गठित संसदीय समिति ने बुधवार को अपनी पहली बैठक की. इस बैठक में भाजपा सदस्यों ने इस अवधारणा की सराहना की, जबकि विपक्षी सांसदों ने इस पर सवाल उठाए. कानून मंत्रालय की तरफ से जेपीसी के सदस्यों को पढ़ने के लिए नीले सूटकेस में 18 हजार पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट दी गई. कांग्रेस ने विधेयक को असंवैधानिक और लोकतांत्रिक ढांचे का उल्लंघन बताया.

4. 'रमेश बिधूड़ी ने अपने गालों पर कुछ नहीं कहा', BJP उम्मीदवार के विवादित बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से उनके गालों के बारे में दिए गए विवादित बयान को हास्यास्पद बताया और कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे अप्रासंगिक मुद्दों के बजाय महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए.

5. पंचतत्व में विलीन हुए शहीद सुधीर यादव, गूंजे देशभक्ति के नारे, पिता ने उठाए अग्निवीर योजना पर सवाल

गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए कानपुर के पायलट सुधीर यादव को बुधवार को बिठूर घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान एयरफोर्स के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement