scorecardresearch
 

एक ही नाम के पांच उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, इस सीट पर गर्मा गया चुनावी माहौल 

तमिलनाडु की 39 संसदीय सीटों में से रामनाथपुरम संसदीय सीट चर्चा में आ गई है. यहां एक ही नाम के पांच उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. इससे यहां का चुनावी माहौल गर्मा गया है. ऐसा लगता है कि ओ पन्नीरसेल्वम नाम के लोगों को ढूंढना और उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए लाना एक राजनीतिक खेल है.

Advertisement
X
पूर्व अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ. पन्नीरसेल्वम की फाइल फोटो.
पूर्व अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ. पन्नीरसेल्वम की फाइल फोटो.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में हर नेता और हर पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में एक ऐसी सीट चर्चा में आ गई है, जिस पर एक ही नाम के पांच उम्मीदवारों ने पर्चा भर दिया है. इससे जहां एक ओर चुनावी माहौल गर्मा गया है, वहीं चुनाव के दिन मतदाता भी असमंजस में होंगे कि वे किस उम्मीदवार को वोट करें. थोड़ी सी भी हड़बड़ी हुई तो किसी दूसरे उम्मीदवार को वोट मिल जाएगा. 

दरअसल, यह मामला है तमिलनाडु का, जहां की 39 संसदीय सीटों में से रामनाथपुरम संसदीय सीट से एक ही नाम के पांच उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. ये सभी उम्मीदवार इसी सीट के अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं. श्रमिक अधिकार बचाव समिति के पूर्व अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ. पन्नीरसेल्वम ने रामनाथपुरम संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा गठबंधन की ओर से कल अपना नामांकन दाखिल किया. 

इन शहरों के रहने वाले हैं अन्य उम्मीदवार 

वहीं, मदुरै जिले के उसिलामपट्टी के रहने वाले ओ. पन्नीरसेल्वम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. दक्षिण कट्टूर से ओ. पन्नीरसेल्वम, मदुरै जिले के तिरुमंगलम तालुका वागैकुलम से ओ. पन्नीरसेल्वम और मदुरै चोलाई अजाकुपुरम से ओ. पन्नीरसेल्वम ने अपना नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़ें- Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी, पांच उम्मीदवारों का किया ऐलान

Advertisement

राजनीतिक खेल लग रहा है यह 

ऐसा लगता है जैसे ओ पन्नीरसेल्वम नाम के लोगों को ढूंढना और उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए लाना एक राजनीतिक खेल है. हालांकि, रामनाथपुरम संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे ओ. पन्नीरसेल्वम नाम के 5 लोगों के पर्चा भरने से चुनावी माहौल जरूर गर्म हो गया है. 

बताते चलें कि साल 2019 के संसदीय चुनाव में यहां मतदान का प्रतिशत 68.4 रहा था. उस चुनाव में IUML उम्मीदवार के. नवस्कनी ने रामनाथपुरम से 4,69,943 वोट हासिल कर बीजेपी के प्रत्याशी नैनार नागेंथ्रान को हराया था. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को रामनाथपुरम 2024 के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव कराने का ऐलान किया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement