scorecardresearch
 
Advertisement
न्यूज़

हेलो 2026: जश्न, रोशनी, प्रार्थना और उम्मीदों के संग दुनिया ने किया न्यू ईयर का वेलकम, देखें Photos

New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 1/12

नए साल की पूर्व संध्या पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ठंड के बावजूद लोग जश्न के रंग में डूबे नजर आए और रोशनी, संगीत व उल्लास के साथ वर्ष 2026 का स्वागत किया. (Photo: PTI)

New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 2/12

नए साल की शुरुआत के साथ ही सेंट पीटर्सबर्ग में जश्न का माहौल देखने को मिला. गुरुवार तड़के महिलाएं गीत गाते हुए नए साल का स्वागत करती नजर आईं. ठंडे मौसम के बावजूद उत्साह और खुशी से भरे इन पलों ने शहर की सड़कों को जीवंत कर दिया. गीत-संगीत के बीच लोगों ने वर्ष 2026 के लिए उम्मीदों और खुशियों का इजहार किया. (Photo: AP)

New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 3/12

कर्नाटक के मंगलुरु में नए साल की पूर्व संध्या पर पनंबुर बीच पर बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग इकट्ठे हुए. समुद्र की लहरों और ठंडी हवा के बीच लोगों ने जश्न मनाया. उत्सव के माहौल में सेल्फी, संगीत और उल्लास के साथ वर्ष 2026 का स्वागत किया गया. (Photo: PTI)

Advertisement
New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 4/12

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर पर नए साल की मध्यरात्रि के साथ ही आतिशबाजी का शानदार नजारा देखने को मिला. रंग-बिरंगी रोशनी से आसमान जगमगा उठा और हार्बर के आसपास मौजूद लोगों ने तालियों और उत्साह के साथ वर्ष 2026 का स्वागत किया. यह आतिशबाजी का प्रदर्शन नए साल के जश्न का प्रमुख आकर्षण रहा. (Photo: AP)

New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 5/12

जापान की राजधानी टोक्यो में नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग मेइजी श्राइन पहुंचे और प्रार्थना की. पारंपरिक आस्था और अनुशासन के साथ लोगों ने सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक माहौल में की गई, जहां श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. (Photo: Reuters)

New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 6/12

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर पर नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित भव्य समारोह के दौरान दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड LE SSERAFIM ने शानदार प्रस्तुति दी. म्यूजिक और लाइट्स के बीच बैंड के परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. विश्व प्रसिद्ध काउंटडाउन समारोह में दुनियाभर के लोग नए साल 2026 का स्वागत करते नजर आए. (Photo: AP)

New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 7/12

नए साल की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिलाओं ने वेलकम 2026 लिखे कट-आउट्स के साथ तस्वीरें खिंचवाकर नए साल का स्वागत किया. उत्साह के साथ लोगों ने बीते साल को विदा दी और नए वर्ष के लिए खुशियों व सकारात्मकता की कामना की. जश्न के इन पलों ने शहर में नए साल की उमंग को बखूबी दर्शाया. (Photo: PTI)

New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 8/12

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले स्थित गुलमर्ग में नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटक बर्फ से ढके कोंगडोरी इलाके का आनंद लेते नजर आए. चारों ओर जमी बर्फ और ठंडे मौसम के बीच सैलानियों ने प्रकृति की खूबसूरती के साथ नए साल का स्वागत किया. ठंडे टूरिस्ट प्लेस पर जश्न और रोमांच का माहौल देखने को मिला. (Photo: PTI)

New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 9/12

नए साल से पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले की ऊंची पहाड़ियों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. सुरक्षा कर्मी किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता के साथ पहरा देते नजर आए. नए साल के मद्देनजर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी रखी गई. (Photo: PTI)

Advertisement
New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 10/12

पोलैंड की राजधानी वारसॉ में नए साल 2026 का जश्न रंग-बिरंगी आतिशबाजियों और उत्सव के माहौल के बीच मनाया गया. लोग सड़कों पर इकट्ठा होकर नए साल का स्वागत करते हुए आतिशबाजी का आनंद लेते नजर आए. (Photo: AP)

New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 11/12

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नए साल की पूर्व संध्या पर टैंक बंड इलाके में रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ युवक घूमते नजर आए. बच्चों और युवाओं के उत्साह के बीच यह बाजार नई साल की उमंग से गुलजार रहा. गुब्बारों, रोशनी और हलचल के साथ शहर में जश्न का माहौल देखते ही बन रहा था. (Photo: PTI)

New Year 2026 Celebrations Around the World in Pictures
  • 12/12

नए साल की पूर्व संध्या पर लोग दार्जिलिंग के प्रसिद्ध बाटासिया लूप पहुंचे और खूबसूरत पहाड़ी नजारों का आनंद लिया. ठंडी हवाओं और पर्वतीय वातावरण के बीच पर्यटक और स्थानीय लोग नए साल का स्वागत करते हुए उत्सव का हिस्सा बने. यहां के प्राकृतिक नजारे और पहाड़ी माहौल ने जश्न को खास बना दिया. (Photo: PTI)

Advertisement
Advertisement