मुंबई में बीएमसी चुनावों की घोषणा से पहले ही सियासी पारा चढ़ गया है. मुख्य मुद्दा मुंबई की सड़कों पर मौजूद गड्ढे हैं, जिसे लेकर शिवसेना के दोनों गुटों के युवा नेता आदित्य ठाकरे और श्रीकांत शिंदे आमने-सामने हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्होंने सड़कों की स्थिति सुधारने के नाम पर हुए 6800 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश किया है.