मुंबई में आज भी मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं, जिसके बाद कई इलाकों में जलजमाव और लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया. हालांकि, पानी की निकासी हो गई और ट्रेनें चल रही हैं. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है, लेकिन कोई रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं, मुंबई से गोवा तक सड़कों पर गड्ढों ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है.