scorecardresearch
 
Advertisement

Weather: मुंबई-ठाणे-पालघर-रत्नागिरी के लिए अलर्ट! क्या बोला मौसम विभाग

Weather: मुंबई-ठाणे-पालघर-रत्नागिरी के लिए अलर्ट! क्या बोला मौसम विभाग

बीती रात मुंबई के कई इलाकों में देर रात बारिश हुई है. बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया. मुंबई के पांच अलग-अलग इलाकों की तस्वीरें इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे. मुंबई के भायखला, हिंदमाता, कुर्ला, किंग सर्किल समेत कई इलाकों में बारिश के बाद जलजमाव से मुसीबत बढ़ गई. मुंबई में बीती रात जमकर बारिश हुई है. कुछ हिस्सों में ये सिलसिला अभी भी जारी है. तो मुंबई के अलावा अन्य कई इलाकों में भी आसमानी आफत का गंभीर असर दिखा है. इसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. देखिए विडियो.

On Thursday morning, the rain continued to lash various parts of Mumbai. Mumbai witnessed heavy rain last night. In many areas of the city, it is still raining. Mumbai and its suburbs, including Thane, Palghar and Raigad among other areas, may witness heavy to very heavy rainfall on 15 October owing to intense rain-bearing weather systems over the east coast, according to reports. IMD has issued the red alert for these areas.

Advertisement
Advertisement