मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह भारी भीड़ से भगदड़ मच गई. दिवाली के अवसर पर लोग घर जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा हो रहे थे जब यह हादसा हुआ. इसमें 9 लोग घायल हो गए. प्लेटफॉर्म पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ मची थी. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका मुंबई के भाभा अस्पताल में इलाज चल रहा है.