महाराष्ट्र में आगामी महानगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर तेज़ कर दी हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमेटी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें आगामी चुनाव में उम्मीदवारों के चयन से लेकर अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर गहराई से विचार किया ताकि चुनाव में सफलता सुनिश्चित की जा सके. कांग्रेस नेता नसीम खान के साथ हुई बातचीत में भी चुनावी मुद्दों पर विस्तार से बात हुई जहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई.