scorecardresearch
 
Advertisement

Parambir Singh आख‍िर 232 दिनों तक कैसे जांच एजेंस‍ियों की पकड़ से रहे दूर?

Parambir Singh आख‍िर 232 दिनों तक कैसे जांच एजेंस‍ियों की पकड़ से रहे दूर?

कभी मुंबई में परमबीर सिंह की एक ठसक थी, रौब था, रुतबा था सरकारी तमगों के साथ, सीना चौड़ा करके चलते थे. लेकिन आज की तारीख में परमबीर सिंह पर भगौड़े का कलंक भी लग गया. और इसी कलंक को धोने के लिए 232 दिनों से गायब परमबीर सिंह फिर से मुंबई में दिखाई दिये. परमबीर सिंह ने उस वक्त मुंबई समेत महाराष्ट्र सरकार को भी हिला दिया, जब उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की उगाही करने का आरोप लगाया. उसके बाद अनिल देशमुख जेल में चले गए, परमबीर सिंह गायब हो गए. लेकिन अब परमबीर सिंह सामने आए तो फिर से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है.

Parambir Singh, who was missing for 232 days, seen in Mumbai. Parambir Singh shook the Maharashtra government including Mumbai when he accused former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh of extorting Rs 100 crore. Watch Video

Advertisement
Advertisement