मुंबई में गणेश विसर्जन की धूम सड़कों पर देखने को मिली. लाखों की तादाद में भक्त अपने बाप्पा को लेकर गिरगाव चौपाटी पहुंचे. विसर्जन करने के लिए इन्हीं भक्तों की प्यास और भूख बुझाने के लिए कई जगहों पर स्टाल लगाए गए. ऐसा ही एक स्टाल कांग्रेस नेता हीरा देवासी द्वारा आयोजित किया गया, जहाँ वड़ा पाव और बिसलेरी पानी बांटा गया.