देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची है. हर कोई अपने-अपने तरीके से गणपति बप्पा का स्वागत कर रहा है. मुंबई में फिल्मी सितारों के घरों में भी बप्पा पधारे हैं, जहां उन्होंने धूमधाम से गणेश जी की स्थापना की है. राजनेताओं ने भी इस पावन अवसर पर गणेश जी की पूजा अर्चना की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी गणेश उत्सव में शामिल हुए और उन्होंने बप्पा का आशीर्वाद लिया.