छत्रपति संभाजी नगर के पैठन शहर में बाढ़ का कहर जारी है. रात में डैम से तीन लाख यूनिट पानी गोदावरी नदी के पात्र में छोड़ा गया, जिससे शहर पानी में डूब गया. नासिक जिले के गंगापुर, दारना और भंडारधरा जैसे बांधों से भी पानी आ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें समय पर कोई चेतावनी नहीं दी.