Bollywood Actor Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan के साथ दो अन्य आरोपियों Arbaz Merchant और Munmun Dhamecha को Cruise Drugs Party के Case में जमानत देने पर Bombay Highcourt का विस्तृत फैसला सार्वजनिक कर दिया गया, अपने फैसले में High Court ने कहा कि Aryan और दो अन्य आरोपितों के खिलाफ पहली नजर में Drugs Party को लेकर साजिश रचने के सबूत नहीं हैं, Justice NW Sambre की एकल पीठ ने 28 October को Aryan Khan, उनके मित्र Arbaz Merchant और Fashion Model Munmun Dhamecha को एक-एक लाख रुपये के निजी बांड पर जमानत दी थी, कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि Aryan के Phone की Chatting में कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं है, इसे पढ़ने के बाद ऐसा नहीं लगता कि Aryan, Arbaz और Munmun ने अपराध के लिए कोई साजिश रची होगी.