बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 28 दिन जेल में बिताने के बाद घर लौटे. लगभग चार हफ्ते जेल में बिताने के बाद आखिरकार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिली. आर्यन 30 अक्टूबर को जेल से बाहर आ गए. तारीख-पे-तारीख के बाद जब आर्यन के लिए जेल का गेट खुला तो लम्हा शाहरुख खान के लिए बेहद इमोशनल करने वाला था. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें शाहरुख खान किसी ऊंची जगह पर खड़े होकर नीचे जमा भीड़ का अभिवादन कर रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये भीड़ शाहरुख के घर के बाहर, जेल से रिहा हुए आर्यन खान का स्वागत करने के लिए जमा हुई है. जानें इस दावे में कितना है दम.